मुंबई: प्रियंका चोपड़ा का हसबैंड और अमेरिकन सिंगर निक जोनास इन दिनों इंडिया में हैं. हाल ही में उन्होंने प्रियंका और उनके परिवार वालों के साथ जमकर होली का त्यौहार सेलिब्रेट किया. इसके साथ ही वे यहां अपनी वाइफ और बेटी के साथ काफी अच्छा क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. निक के भारत में कई फैंस हैं और वो उन्हें काफी पसंद भी करते हैं. फिलहाल निक ने अपना नया हेयरकट करवाया जिसको लेकर वे सुर्खियां बटोर रहे हैं.
टाइगर के हेयर स्टाइलिस्ट से करवाया हेयरकट
हाल ही में निक ने एक नया हेयरकट कराया और इसे उन्होंने टाइगर श्रॉफ के हेयर स्टाइलिस्ट से करवाया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. तस्वीर शेयर करते हुए हेयरस्टाइलिस्ट ने लिखा, 'निक जोनास के लिए हेयर कट'. लेकिन जो भी हो निक इस नए हेयरकट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. इसे देखते ही लोगों ने निक के इस नए लुक को लेकर मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिए.
फैंस ने दिए ये रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, ' निक अब बॉलीवुड हीरो बनने के लिए तैयार हैं'. वहीं एक ने लिखा, 'ये नया हेयरकट आप जंच रहा है निक'. 28 मार्च को टाइगर श्रॉफ के हेयर स्टाइलिस्ट अमित यशवंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर निक जोनास के साथ एक फोटो शेयर की. तस्वीर में उन्हें निक के साथ पोज देते और मिरर सेल्फी क्लिक करते देखा जा सकता है. निक जोनास ने हाल ही में अपने भाइयों जो जोनास और केविन जोनास (जोनस ब्रदर्स) के साथ भारत में एक शो किया था. उन्होंने मुंबई में लोलापालूजा इंडिया के दौरान मंच पर अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से फैंस को खुश कर दिया था.