हैदराबाद : पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने शादी, मेहंदी, संगीत सेरेमनी के बाद अब अपने वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें शेयर की हैं. कपल ने बीते दिन अपनी संगीत सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर फैंस का प्यार लूटा था और आज 23 मार्च को कपल ने वेडिंग रिसेप्शन की खूबसूरत और यादगार तस्वीरें शेयर की हैं. पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा वेडिंग रिसेप्शन में काफी फनी अंदाज में नजर आए.
वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा है, यहीं और अभी हमें सब मिला, मिस्टर एंड मिसेज. अब पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरों पर फैंस और सेलेब्स प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, रिसेप्शन की इन तस्वीरों में कपल का फनी मोमेंट भी है, जिसमें वो स्लाइडर पर झूलते दिख रहे हैं. फैंस को कपल का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
पुलकित-कृति की संगीत- मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें
बता दें, पुलकित-कृति की ने अपनी संगीत सेरेमनी में ब्लैक और ग्रे कंस्ट्रास्ट कॉस्ट्यूम पहने थे. पुलकित को ब्लैक इंडोवेस्ट कॉस्ट्यू में देखा गया तो वहीं कृति ने ग्रे रंग का चमकदार लहंगा पहना था. कपल ने अपनी संगीत सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, संगीत का प्रोग्राम सबसे बड़ा इवेंट था, यहां कोई किसी की साइड नहीं था, बल्कि दोनों परिवार मिलकर एक-दूजे के रिश्तेदारों संग खूब इन्जॉय कर रहे थे, सम्राट और खरबंदा की परफेक्ट टीम यहां दिखी'. मेहंदी सेरेमनी में पुलकित ने शेरवानी टाइप एक पाक ग्रीन कलर का कुर्ता पायजामा पहना था और वह अपनी दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगाते दिख रहे थे. कृति ने मेहंदी सेरेमनी के लिए लाइट ब्राउन रंग का लहंगा सेट चुना था और उसे गोल्डन रंग की जंक जूलरी से पेयर किया था.
पुलकित-कृति ने मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर लिखा था, इश्क का रंग ऐसा, हम होश रुबा हो गए'. बता दें, मेहंदी सेरेमनी की इन तस्वीरों में कपल ने जमकर इन्जॉय भी किया है. पुलकित एक तस्वीर में डांस करते देखा जा रहा है. कपल की इन यादगार तस्वीरों पर अब फैंस प्यार लुटाते दिख रहे हैं.
कृति की पहली रसोई
बता दें, बीती 19 मार्च को कृति ने अपनी पहली रसोई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों में वह अपनी दादी सास के साथ दिख रही थीं. पहली रसोई रस्म पर कृति ने लाल रंग का जोड़ा पहना हुआ था और इस खास दिन एक्ट्रेस ने अपने ससुरालियों के लिए सूजी का हलवा बनाया था.