ETV Bharat / entertainment

हार्दिक पांड्या और नताशा का एक होना मुश्किल?, तलाक खबरों के बीच एक्ट्रेस का पोस्ट वायरल - Natasa Stankovic - NATASA STANKOVIC

Natasa Stankovic : हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने तलाक की खबरों के बीच एक वीडियो पोस्ट किया है और उसमें सर्बियाई मॉडल ने ऐसी-ऐसी बात कहीं हैं कि इससे लोगों को लगने लगा है कि हार्दिक और नताशा के बीच कुछ तो गड़बड़ है.

Natasa Stankovic
हार्दिक पांड्या (IMAGE- ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 11, 2024, 10:50 AM IST

मुंबई : टी 20 विश्वकप जीतने के बाद स्टार बने टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बात से कोई अछूता नहीं रहा है कि हार्दिक पांड्या और उनकी विदेशी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच खटपट चल रही है. दोनों के अलग होने की अफवाहों से बाजार पूरी तरह गरम है. इस बीच नताशा का रिएक्शन आया है. नताशा ने इस बाबत सोशल मीडिया पर एक पोस्ट छोड़ जल्दी जज करने वालों को सुनाई है.

नताशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नताशा कॉफी पीते हुए अप्रत्यक्ष रुप से उन लोगों को जवाब दे रही हैं, जो उन्हें उनके स्टार पति हार्दिक पांड्या संग जल्दी जज कर रहे हैं. नताशा ने अपने वीडियो में कहा है, 'मैं लोगों से कम जजमेंटल और ज्यादा सौहार्द होने की उम्मीद करती हूं, मेरे दिमाग में एक विचार आया है कि लोग कितनी जल्दी जजमेंटल बन जाते हैं, अगर हम किसी ऐसे व्यक्ति को देखते हैं, जो अपने कैरेक्टर से हटकर चलता है, तो हम सुस्त पड़ जाते हैं, हम उसे जज नहीं करते, हमारे पास कोई सहानुभूति नहीं होती है और हम सीधे उस जज करने लग जाते हैं'.

नताशा यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे कहा, हमें नहीं पता है कि आखिर हुआ क्या है और इसके पीछे की पूरी वजह क्या है इसके बारे में भी नहीं पता है, इसलिए अनुरोध करती हूं जजमेंटल ना बनें. नताशा ने अपने इस वीडियो में पति हार्दिक के लिए खुलकर कुछ नहीं बोला है और ना ही तलाक की खबरों पर कोई विराम लगाया है. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि हार्दिक और नताशा जरूर अपनी रिश्ते के 'बुरे दौर' से गुजर रहे हैं.

कैसे हुई उड़ी हार्दिक-नताशा के तलाक की खबरें

बता दें, हार्दिक और नताशा के तलाक खबरों ने उस वक्त जोर पकड़ा था, जब नताशा ने अपने नाम के पीछे से पांड्या सरनेम को हटा लिया था. वहीं, बीते आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस टीम की कमान संभाली और इसके बावजूद नताशा कैप्टन पति का एक भी मैच देखने स्टेडियम नहीं पहुंची थीं. बता दें, कपल ने साल 2020 में शादी रचाई थी और इनका एक बेटा है.

ये भी पढ़ें :

T20 World Cup: भारत की जीत के बाद छलके हार्दिक पांड्या के खुशी के आंसू, नताशा के इस रिएक्शन पर निराश हुए फैंस - Hardik Pandya


WATCH: 'वह आपको कभी नहीं छोड़ेगा और ना...', नतासा स्टेनकोविक ने हार्दिक पांड्या संग तलाक की अफवाहों को फिर दी हवा - Natasa Stankovic Hardik Pandya


मुंबई : टी 20 विश्वकप जीतने के बाद स्टार बने टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बात से कोई अछूता नहीं रहा है कि हार्दिक पांड्या और उनकी विदेशी पत्नी नताशा स्टेनकोविक के बीच खटपट चल रही है. दोनों के अलग होने की अफवाहों से बाजार पूरी तरह गरम है. इस बीच नताशा का रिएक्शन आया है. नताशा ने इस बाबत सोशल मीडिया पर एक पोस्ट छोड़ जल्दी जज करने वालों को सुनाई है.

नताशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नताशा कॉफी पीते हुए अप्रत्यक्ष रुप से उन लोगों को जवाब दे रही हैं, जो उन्हें उनके स्टार पति हार्दिक पांड्या संग जल्दी जज कर रहे हैं. नताशा ने अपने वीडियो में कहा है, 'मैं लोगों से कम जजमेंटल और ज्यादा सौहार्द होने की उम्मीद करती हूं, मेरे दिमाग में एक विचार आया है कि लोग कितनी जल्दी जजमेंटल बन जाते हैं, अगर हम किसी ऐसे व्यक्ति को देखते हैं, जो अपने कैरेक्टर से हटकर चलता है, तो हम सुस्त पड़ जाते हैं, हम उसे जज नहीं करते, हमारे पास कोई सहानुभूति नहीं होती है और हम सीधे उस जज करने लग जाते हैं'.

नताशा यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे कहा, हमें नहीं पता है कि आखिर हुआ क्या है और इसके पीछे की पूरी वजह क्या है इसके बारे में भी नहीं पता है, इसलिए अनुरोध करती हूं जजमेंटल ना बनें. नताशा ने अपने इस वीडियो में पति हार्दिक के लिए खुलकर कुछ नहीं बोला है और ना ही तलाक की खबरों पर कोई विराम लगाया है. ऐसे में कयास लग रहे हैं कि हार्दिक और नताशा जरूर अपनी रिश्ते के 'बुरे दौर' से गुजर रहे हैं.

कैसे हुई उड़ी हार्दिक-नताशा के तलाक की खबरें

बता दें, हार्दिक और नताशा के तलाक खबरों ने उस वक्त जोर पकड़ा था, जब नताशा ने अपने नाम के पीछे से पांड्या सरनेम को हटा लिया था. वहीं, बीते आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस टीम की कमान संभाली और इसके बावजूद नताशा कैप्टन पति का एक भी मैच देखने स्टेडियम नहीं पहुंची थीं. बता दें, कपल ने साल 2020 में शादी रचाई थी और इनका एक बेटा है.

ये भी पढ़ें :

T20 World Cup: भारत की जीत के बाद छलके हार्दिक पांड्या के खुशी के आंसू, नताशा के इस रिएक्शन पर निराश हुए फैंस - Hardik Pandya


WATCH: 'वह आपको कभी नहीं छोड़ेगा और ना...', नतासा स्टेनकोविक ने हार्दिक पांड्या संग तलाक की अफवाहों को फिर दी हवा - Natasa Stankovic Hardik Pandya


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.