ETV Bharat / entertainment

म्यूजिशियन इलैयाराजा की बेटी भवतारिणी का निधन, तमिलनाडु के सीएम समेत इन मशहूर हस्तियों ने जताया शोक - भवतारिणी का निधन

Ilayaraja daughter Bhavatharini Passes Away: इलैयाराजा की बेटी और प्लेबैक सिंगर भवतारिणी का 25 जनवरी को निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पिछले कुछ महीनों से लिवर कैंसर से जूझ रही थीं.

Ilayaraja daughter Bhavatharini Passes Away
(फोटो- ट्विटर)
author img

By PTI

Published : Jan 25, 2024, 10:53 PM IST

चेन्नई: फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायिका और संगीतकार भवतारिणी, म्यूजिशियन इलियाराजा की बेटी, का गुरुवार को बीमारी के बाद निधन हो गया. भवतारिणी, जिनकी उम्र 40 वर्ष के आसपास थी, का श्रीलंका में निधन हो गया, जहां पर उनका कैंसर का इलाज चल रहा था.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन, पुडुचेरी के उपराज्यपाल और कई अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.एक शोक संदेश में, स्टालिन ने याद किया कि भवतारिणी ने राष्ट्रीय कवि सुब्रमण्यम भारती की बायोपिक फिल्म 'भारती' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. उन्होंने कहा, 'उनके द्वारा छोड़ा गया शून्य बना रहेगा.' सौंदर्यराजन ने कहा, भवतारिणी ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों के दिलों में एक विशेष स्थान बनाया है. मृतक के परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की.

एक्ट्रेस सिमरन ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल 'सिमरनबग्गाओएफसी' पर लिखा, 'भवतारिणी के निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. इस कठिन समय के दौरान राजा सर और युवान के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना और प्रार्थना. ओम शांति.'

म्यूजिशियन युवान शंकर राजा और कार्तिक राजा भवतारिणी के भाई हैं. एक्टर प्रसन्ना ने भवतारिणी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, 'भवतारिणी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं इलैयाराजा सर और उनके परिवार के साथ हैं. उन्हें शांति मिले.' भवतारिनी ने कई हिट गाने गाए हैं, जिनमें अपने पिता के लिए गाना भी शामिल है.

यह भी पढ़ें:

चेन्नई: फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गायिका और संगीतकार भवतारिणी, म्यूजिशियन इलियाराजा की बेटी, का गुरुवार को बीमारी के बाद निधन हो गया. भवतारिणी, जिनकी उम्र 40 वर्ष के आसपास थी, का श्रीलंका में निधन हो गया, जहां पर उनका कैंसर का इलाज चल रहा था.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और तेलंगाना के राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन, पुडुचेरी के उपराज्यपाल और कई अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.एक शोक संदेश में, स्टालिन ने याद किया कि भवतारिणी ने राष्ट्रीय कवि सुब्रमण्यम भारती की बायोपिक फिल्म 'भारती' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. उन्होंने कहा, 'उनके द्वारा छोड़ा गया शून्य बना रहेगा.' सौंदर्यराजन ने कहा, भवतारिणी ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों के दिलों में एक विशेष स्थान बनाया है. मृतक के परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की.

एक्ट्रेस सिमरन ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल 'सिमरनबग्गाओएफसी' पर लिखा, 'भवतारिणी के निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. इस कठिन समय के दौरान राजा सर और युवान के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना और प्रार्थना. ओम शांति.'

म्यूजिशियन युवान शंकर राजा और कार्तिक राजा भवतारिणी के भाई हैं. एक्टर प्रसन्ना ने भवतारिणी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, 'भवतारिणी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं इलैयाराजा सर और उनके परिवार के साथ हैं. उन्हें शांति मिले.' भवतारिनी ने कई हिट गाने गाए हैं, जिनमें अपने पिता के लिए गाना भी शामिल है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.