हैदराबाद: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. रविवार शाम, 11 अगस्त को, मोहनलाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फहाद फासिल के साथ एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर पोस्ट की. यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गई. इस तस्वीर पर फैंस के काफी रिएक्शन आए हैं.
रविवार देर रात को मोहनलाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फासिल के साथ एक दिल छू लेने वाली फोटो फैंस संग साझा की है. तस्वीर में, फहाद फासिल मोहनलाल को गले लगाते है और सुपरस्टार के गाल पर किस करते हैं, जिस पर मोहनलाल हंस पड़ते हैं. मोहनलाल ने इंस्टाग्राम पर इसे साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एडा मोन. लव यू.'
'एडा मोन' फहाद फासिल की हालिया हिट फिल्म 'आवेशम' का एक फेमस डायलॉग है, जिसमें उनके किरदार रंगा ने यादगार डायलॉग बोले हैं, जो पूरे दक्षिण भारत में दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुए हैं.
पोस्ट पर फैंस के काफी सारे रिएक्शन आए हैं. एक फैन ने लिखा है, 'एडा मोन एंड पो मोन'. एक फैन ने कमेंट किया है, 'एंथा मोन की मुलाकात एडा मोन से'. अन्य फैंस ने कमेंट सेक्शन को लाल दिल और फायर वाले इमोजी से भर दिया है.
2013 की फिल्म 'रेड वाइन' में मोहनलाल और फहाद फासिल एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आए थे. दोनों जल्द ही बहुप्रतीक्षित एंथोलॉजी 'मनोरथंगल' में नजर आने वाले हैं. एक ही प्रोजेक्ट में काम करने के बावजूद, दोनों अलग-अलग सेगमेंट में दिखाई देंगे.
वहीं, लेटेस्ट फोटो की टाइमिंग ने मोहनलाल और फहाद फासिल को लेकर नए प्रोजेक्ट की अटकलों को हवा देने का काम किया है. फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या दोनों किसी आगामी फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं. दोनों एक्टर अपने शानदार अभिनय और भारतीय सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाने जाते हैं.
मोहनलाल का अपकमिंग प्रोजेक्ट
मोहनलाल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अगली फिल्म 'मनोरथंगल' में नजर आने वाले है. उनकी 1993 की ब्लॉकबस्टर 'मणिचित्राथजू' फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है. फाजिल की निर्देशित यह फिल्म 17 अगस्त को सिनेमाघरों में फिर से दस्तक देगी.