मुंबई: सबकी चहेती बहू 'अक्षरा' यानी हिना खान ने हाल ही में अपने फैंस को दिल दहला देने वाली खबर सुनाई है. उन्होंने बताया है कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. इस खबर ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. फैंस ने उनके लिए प्रार्थना की है. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस है, जो इस गंभीर बीमारी का सामना कर चुकी हैं.
मनीषा कोइराला
'हीरामंडी' की 'मल्लिकाजान' मनीषा कोइराला को 2012 में ओवेरियन कैंसर का पता चला था. उन्होंने 42 साल की उम्र में इस गंभीर बीमारी से लड़ने का हौसला दिखाया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने कैंसर सर्वाइवर टाइम के बारे में जिक्र किया. उन्होंने बताया, ' मुझे कैंसर का चौथा चरण था. उसके बाद जीवन का मौका मिलना जीवन का दूसरा मौका था. मुझे यकीन नहीं था कि मैं जीने वाली हूं. मुझे यकीन नहीं था कि मैं कितने समय तक जीने वाली हूं.' मनीषा ने अपने कैंसर का ट्रीटमेंट न्यूयॉर्क में कराया था. अब वह ठीक हैं.
सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे को कैंसर का पता उस समय चला जब उनके बचने की संभावना केवल 30 प्रतिशत थी. उन्होंने जुलाई 2018 में खुलासा किया कि उन्हें हाई-ग्रेड मेटास्टेटिक कैंसर है. उन्होंने न्यूयॉर्क शहर में कीमोथेरेपी और सर्जरी कराई. सफल इलाज के बाद सोनाली भारत लौट आईं और तब से कैंसर के प्रति जागरूकता और सकारात्मकता की वकालत कर रही हैं.
लिसा रे
2009 में, लिसा रे को पता चला कि उन्हें मल्टीपल मायलोमा नाम का कैंसर हो गया है. यह कैंसर प्लाज्मा सेल्स को प्रभावित करने वाला कैंसर है. इस खुलासे ने उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ ला दिया मल्टीपल मायलोमा एक तरह का ब्लड कैंसर है जो बोन मैरो में होता है, जिससे प्लाज्मा सेल्स तेजी से बढ़ता है. निदान की गंभीरता के बावजूद, लिसा रे ने कैंसर के साथ अपनी लड़ाई को दृढ़ता के साथ लड़ा.
किरण खेर
किरण खेर ना सिर्फ बेहतरीन एक्ट्रेस है बल्कि एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ भी हैं. उन्हें सितंबर 2020 में 'मल्टीपल मायलोमा' कैंसर के बारे में बता चला है.मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चला, जिसमें कीमोथेरेपी भी शामिल थे.
ताहिरा कश्यप
राइटर, फिल्म मेकर और एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने 'स्टेज 0 ब्रेस्ट' कैंसर का सामना करना पड़ा. ताहिरा को 2018 में कैंसर का पता चला था.
अन्य कैंसर सर्वाइवर एक्ट्रेस
नरगिस, मुमताज और फिरोज खान जैसे कई अन्य एक्ट्रेस कैंसर से अपनी लड़ाई हार गई. फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान ने एक अमिट छाप छोड़ी है, और उनकी कमी को बहुत महसूस किया जाता है.