चैन्नई: मद्रास हाईकोर्ट ने साउथ एक्टर धनुष के किराए के घर वाले मामले को बंद कर दिया है. 2022 से अजय कुमार लुनावत चेन्नई के पोएस गार्डन में नलिना रामालक्ष्मी के मकान में किराए पर रह रहे थे. इस मामले में, अजय कुमार लुनावत ने मद्रास उच्च न्यायालय में उन लोगों के खिलाफ मामला दायर किया जो पिछले साल अगस्त में उनके घर आए थे और उनसे कहा था कि वे तुरंत घर खाली कर दें क्योंकि इसे एक्टर धनुष ने खरीदा है.
हाईकोर्ट में दायर की याचिका
दायर की गई याचिका में अनुरोध किया गया था कि एक्टर धनुष और अन्य को घर के मामलों में हस्तक्षेप करने से रोका जाना चाहिए. क्योंकि बिना किसी सूचना के उन्हें घर खाली करने के लिए कहना गैरकानूनी था. जबकि वे किराया टाइम पर दे रहे हैं, कॉन्ट्रैक्ट जनवरी 2024 तक था. दायर की गई याचिका न्यायमूर्ति सीवी कार्तिकेयन के सामने सुनवाई के लिए आई. उस वक्त धनुष वर्चुअली सुनवाई के लिए कोर्ट में मौजूद थे. धनुष की ओर से पेश हुए वकील विजयन सुब्रमण्यन ने कहा कि याचिकाकर्ता और उनके बीच समझौता हो गया है और घर की चाबियां इस साल 31 मई को धनुष को सौंप दी गईं. इसे दर्ज करने के बाद जज ने एक्टर धनुष के खिलाफ मामला बंद कर दिया.
धनुष के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज कैप्टन मिलर थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया. वहीं हाल ही में कैप्टन मिलर को यूके नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म 2024 के रूप में नॉमिनेशन मिला है.