हैदराबाद: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के बीच सोमवार (13 मई) को साउथ स्टार अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद में अपना वोट डालने के बाद लोगों से वोट डालने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, 'आज का दिन अगले 5 वर्षों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है.'
व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक जींस पहने 'पुष्पा' स्टार अपनी उंगली पर स्याही लगवाने के लिए हैदराबाद में अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचे. अपना वोट डालने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, अल्लू अर्जुन ने कहा, 'कृपया अपना वोट डालें. यह देश के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है. आज हमारे जीवन के अगले 5 सालों के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है. भारी मतदान हो रहा है, क्योंकि अधिक से अधिक लोग वोट देने के लिए बाहर आ रहे हैं, मैं बताना चाहूंगा कि मैं राजनीतिक रूप से किसी भी पार्टी से जुड़ा नहीं हूं, मैं सभी पार्टियों के प्रति तटस्थ हूं.'
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 96 संसदीय क्षेत्रों में मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हो गया. आंध्र प्रदेश राज्य विधानसभा की सभी 175 सीटों और ओडिशा राज्य विधानसभा की 28 सीटों के लिए मतदान भी लोकसभा चुनाव के साथ ही शुरू हुआ है.
96 लोकसभा सीटों में से 25 आंध्र प्रदेश से, 17 तेलंगाना से, 13 उत्तर प्रदेश से, 11 महाराष्ट्र से, आठ-आठ मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से, पांच बिहार से, चार-चार झारखंड और ओडिशा और जम्मू-कश्मीर से एक-एक सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. चुनाव निकाय के अनुसार, 96 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 4,264 नामांकन दाखिल किए गए.