मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए सोमवार सुबह 49 संसदीय क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है. मुंबई में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. बॉलीवुड एक्टर गोविंदा, शाहिद कपूर, श्रिया सरन और परेश रावल ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. सोशल मीडिया पर दृश्यम एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया है.
'कबीर सिंह' एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर वोट डालने के बाद एक सेल्फी अपलोड किया है. तस्वीर में वह गर्व से अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाते सेल्फी क्लिक करते हुए नजर आ रहे हैं. शाहिद ने इस पोस्ट के जरिए अपने फैंस से अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य का पालन करने का आग्रह किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अपना वोट डालें, हर वोट मायने रखता है.'
एक्ट्रेस श्रिया सरन ने मुंबई के वर्सोवा में वोट डाला. वह मतदान केंद्र पर अपनी मां के साथ पहुंची थी. वोट डालने के बाद इंक फिंगर फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने भारत के अच्छे भविष्य के लिए मतदान किया है. हर किसी को मतदान करना चाहिए. यह करना आसान बात है. वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के लिए बाहर आते देखकर मुझे अच्छा लगा. युवा पीढ़ी को मतदान करना चाहिए.' श्रिया ने वोट डालने के बाद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक क्लिप साझा किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से वोट देने अपील की है.
महेश भट्ट के साथ पूजा भट्ट ने डाला वोट
पूजा भट्ट ने भी अपने पिता महेश भट्ट के साथ वोट डाला है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने पिता के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में दोनों इंक फिंगर फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'प्लीज बाहर जाएं और अपना वोट डालें. आपकी आवाज मायने रखती है.'
गोविंदा समेत इन स्टार्स ने दिया वोट
बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए अपना वोट डालने के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. वोट डालने के बाद एक्टर गोविंदा ने कहा, 'कृपया अपने घर से बाहर आएं और वोट करें.' वहीं, सुनील शेट्टी, परेश रावल, अनिता राज और आमिर खान के बच्चे जुनैद खान और इरा खान को भी मुंबई के मतदान केंद्रों पर देखा गया.