मुंबई: 2015 में, कपिल शर्मा ने अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित किस किसको प्यार करूं से बड़े पर्दे पर एक्टिंग करने की शुरुआत की थी. यह फिल्म भारत में 43 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन के साथ हिट रही थी. अब 9 साल बाद फिल्म मेकर रतन जैन, अब्बास मस्तान और कपिल शर्मा के साथ, किस किसको प्यार करूं 2 सीक्वल के साथ आने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरु होगी.
फिल्म की कास्टिंग पर चल रहा काम
रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा ने 'किस किसको प्यार करूं 2' साइन कर ली है और वह कॉमिक स्पेस में अपनी वापसी को लेकर एक्साइटेड हैं. किस किस को प्यार करूं 2 का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी करेंगे. फिल्म कोड रतन जैन प्रोड्यूस करेंगे. फीमेल एक्टर्स की कास्टिंग चल रही है और जहां तक पहले पार्ट की तरह ही इस बार भी कई एक्ट्रेसेस फिल्म का हिस्सा होंगी.
कब शुरु होगी शूटिंग
रिपोर्ट्स की मानें तो अब्बास मस्तान और रतन जैन की किस किसको प्यार करूं 2 की शूटिंग 2024 के आखिरी तक हो जाएगी. वहीं कपिल शर्मा को इसकी स्क्रिप्ट पसंद आई है और बाकी कास्टिंग पर अभी काम चल रहा है. लेकिन ये तय है कि कपिल के साथ इसमें कई एक्ट्रसेस नजर आएंगी. कास्टिंग के पूरे होने के बाद इसी साल के आखिरी तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी और अगले साल तक फिल्म रिलीज भी हो सकती है. हालांकि मेकर्स या कपिल की तरफ से फिलहाल कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आया है.
2015 में रिलीज हुई फिल्म किस किसको प्यार करूं में कपिल शर्मा ने लीड रोल प्ले किया था. उनके अलावा फिल्म में एली अवराम, सिमरन कौर मुंडी, वरुण शर्मा, साई लाकुर, मांजरी, अरबाज खान, जैमी लीवर जैसे कलाकार खास रोल में थे.