मुंबई : साल 2023 की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को महिला विरोधी फिल्में बनाने पर खूब ट्रोल होना पड़ रहा है. पहले कबीर सिंह और फिर एनिमल. इन दोनों ही फिल्मों में महिला की छवि को बेहद खराब दिखाया है. हालांकि डायरेक्टर की ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा चुकी हैं. गौरतलब है कि हाल ही में संदीप ने एक इंटरव्यू में आमिर खान की डायरेक्टर पत्नी किरण राव के एक इंटरव्यू का हवाला देते हुए उन्हें खूब कही थी. अब इस पर किरण राव ने स्टैंड लिया और डायरेक्टर को जवाब दिया.
किरण राव का फूटा गुस्सा ?
एक इंटरव्यू में किरण ने संदीप की बात का जवाब देते हुए कहा है कि महिला विरोधी और फिल्मों में महिलाओं के पक्ष में कई बार बोल चुकी हैं. किरण ने कहा, मैंने कई बार इसके बारे में बातें की हैं, मैंने अक्सर महिला मुद्दों पर बोलती आई हूं, मैंने किसी फिल्म का नाम नहीं लिया है, मैं इन मु्द्दों पर हमेशा से बोलती आई हूं और बोलती रहूंगी, मैं नहीं जानती की मिस्टर वांगा मेरे महिला पक्ष बयानों के अपने ऊपर क्यों ले रहे हैं, यह जाकर उनसे पूछों, क्योंकि मैं तो अभी उनकी फिल्म देखी भी नहीं हैं'.
आमिर जैसा कोई नहीं- किरण
वहीं, इस इंटरव्यू में किरण ने अपने पूर्व स्टार हसबैंड आमिर खान की भी तारीफ की. किरण ने कहा, आमिर खान उन लोगों में से हैं, जिन्होंने अपने गाने के लिए जनता के आगे हाथ जोड़ माफी मांगी थी, जो खंबे जैसी खडी है समेत कई अन्य फिल्में और उनके गाने से जुड़ी थी, आमिर खान दर्शकों से जुड़े रहते हैं.
आमिर खान से करें मुकाबला
वहीं, किरण ने आगे कहा अगर संदीप को आमिर खान से कुछ कहना है तो उन्हें आमने-सामने आना चाहिए, मैं आमिर या आमिर खान के काम की जिम्मेदार नहीं हूं, मेरा उनके काम से कोई लेना देना नहीं हैं, मैं चाहती हूं कि अगर मिस्टर वांगा को कोई तकलीफ है तो वह सीधे मिस्टर खान से पूछें.
ये भी पढे़ं : तलाक के बाद भी किरण राव के साथ काम करने पर आमिर खान का मजेदार जवाब, बोले- क्या ये डॉक्टर ने कहा... |