मुंबई: साउथ सुपरस्टार यश को 25 सितंबर की रात को मुंबई शहर में देखा गया. वह अकेले नहीं थे. उनके साथ उनकी ब्यूटीफुल वाइफ राधिका पंडित भी थी. यश अपनी वाइफ को मुंबई के खाने का स्वाद चखाने के लिए डिनर डेट पर ले गए थे. स्टार-कपल को बांद्रा के एक लग्जरी रेस्टोरेंट के बाहर हाथों में हाथ डाले कैमरे में कैद किया गया.
यश को मंगलवार को मुंबई आते हुए देखा गया. शहर में साउथ एक्टर की मौजूदगी ने उनकी आगामी फिल्मों 'रामायण' और 'टॉक्सिक' की शूटिंग के बारे में अफवाहों को हवा दे दी है. इस बीच बुधवार को स्टार को अपनी पत्नी राधिका पंडित के साथ देर रात डिनर डेट पर देखा गया. स्टार-कपल को बांद्रा के एक लग्जरी रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया.
यश, एक जेंटलमैन की तरह रेस्टोरेंट से बाहर निकलते समय राधिका का हाथ थामे हुए नजर आए. 'रॉकी भाई' लाइट ग्रीन कलर की फुल-स्लीव स्वेटशर्ट के साथ ब्राउन पैंट कैरी किया हुआ था. जबकि, राधिका ने वाइन कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी थी. जब पैपराजी ने स्टार कपल की तस्वीरें क्लिक करना शुरू किया तो उनके चेहरे पर एक मिलियन डॉलर वाली मुस्कान थी.
यश का वर्क फ्रंट
यश अगली बार नितेश तिवारी की 'रामायण' में दिखाई देंगे, जिसमें रणबीर कपूर और साई पल्लवी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में अरुण गोविल, लारा दत्ता, रवि दुबे जैसे और भी बहुत कुछ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है. वह मलयालम फिल्म प्रोड्यूसर गीतू मोहनदास के साथ फिल्म 'टॉक्सिक' के लिए भी काम कर रहे हैं.