ETV Bharat / entertainment

'सत्तू मेरा फेवरेट कैरेक्टर है', 'सत्यप्रेम की कथा' का एक साल होने पर बोले कार्तिक आर्यन - Kartik Aaryan

author img

By ANI

Published : Jun 29, 2024, 9:24 PM IST

Satyaprem Ki Katha completed 1 year: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर कार्तिक आर्यन ने बताया कि सत्तू उनका फेवरेट कैरेक्टर है.

Kartik Aaryan-Kiara Advani
कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी (ANI)

मुंबई: फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का एक साल पूरा होने पर एक्टर कार्तिक आर्यन ने फैंस के जबरदस्त प्यार और सपोर्ट के लिए आभार व्यक्त किया है. एक्टर ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस और भावनाओं को शेयर करते हुए एक वीडियो शेयर किया. जिसमें पर्दे के पीछे की कुछ फोटोज और वीडियोज शामिल हैं. इसमें कियारा आडवाणी और अन्य कास्ट एंड क्रू नजर आ रहे हैं.

सत्तू मेरा मोस्ट फेवरेट कैरेक्टर

पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने इमोशनल कैप्शन लिखा, ' एक साल हो गया है, फिर भी मुझे अभी भी इस स्पेशल फिल्म और सत्तू के लिए सोशल मीडिया पर मैसेजेस मिलते रहते हैं. सत्यप्रेम कथा की पहली एनिवर्सरी पर मैं सत्तू और कथा को आपके दिल में जगह देने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. ये फिल्म हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहेगी और सत्तू मेरा सबसे फेवरेट, सबसे मजबूत और सबसे बहादुर कैरेक्टर'. सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित, फिल्म में कार्तिक को 'सत्यप्रेम' और कियारा को 'कथा' के रूप में पेश किया गया. फिल्म पिछले साल 29 जून को रिलीज हुई थी.

Kiara Advani
कियारा ने शेयर की ये स्टोरी (INSTAGRAM)

कार्तिक का वर्कफ्रंट

आर्यन को हालिया रिलीज 'चंदू चैंपियन' में देखा गया था. पिछली बार कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' में देखा गया था. यह फिल्म एक एथलीट की कहानी बताती है. कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में चंदू का किरदार निभाया है, जो फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है. फिल्म को क्रिटीक्स से लेकर फैंस तक की सराहना मिल रही है, आने वाले महीनों में कार्तिक 'भूल भुलैया 3' और 'कैप्टन इंडिया' में दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का एक साल पूरा होने पर एक्टर कार्तिक आर्यन ने फैंस के जबरदस्त प्यार और सपोर्ट के लिए आभार व्यक्त किया है. एक्टर ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस और भावनाओं को शेयर करते हुए एक वीडियो शेयर किया. जिसमें पर्दे के पीछे की कुछ फोटोज और वीडियोज शामिल हैं. इसमें कियारा आडवाणी और अन्य कास्ट एंड क्रू नजर आ रहे हैं.

सत्तू मेरा मोस्ट फेवरेट कैरेक्टर

पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने इमोशनल कैप्शन लिखा, ' एक साल हो गया है, फिर भी मुझे अभी भी इस स्पेशल फिल्म और सत्तू के लिए सोशल मीडिया पर मैसेजेस मिलते रहते हैं. सत्यप्रेम कथा की पहली एनिवर्सरी पर मैं सत्तू और कथा को आपके दिल में जगह देने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. ये फिल्म हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहेगी और सत्तू मेरा सबसे फेवरेट, सबसे मजबूत और सबसे बहादुर कैरेक्टर'. सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित, फिल्म में कार्तिक को 'सत्यप्रेम' और कियारा को 'कथा' के रूप में पेश किया गया. फिल्म पिछले साल 29 जून को रिलीज हुई थी.

Kiara Advani
कियारा ने शेयर की ये स्टोरी (INSTAGRAM)

कार्तिक का वर्कफ्रंट

आर्यन को हालिया रिलीज 'चंदू चैंपियन' में देखा गया था. पिछली बार कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' में देखा गया था. यह फिल्म एक एथलीट की कहानी बताती है. कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म में चंदू का किरदार निभाया है, जो फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है. फिल्म को क्रिटीक्स से लेकर फैंस तक की सराहना मिल रही है, आने वाले महीनों में कार्तिक 'भूल भुलैया 3' और 'कैप्टन इंडिया' में दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.