मुंबई : बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म मेकर करण जौहर और हिट एक्ट्रेस रानी मुखर्जी आगामी 13 अगस्त को ऑस्ट्रेलियाई संसद में संबोधित करने जा रहे हैं. इन दोनों स्टार्स को यह मौका तब मिला है, जब मेलबर्न में 15 अगस्त से 15वां वार्षिक मेलबर्न का इंडियन फिल्म फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर और रानी मुखर्जी यहां सिनेमा और इसके कच्लर के बारे में लोगों को बताने जा रहे हैं.
करण और रानी को क्यों किया आमंत्रित
बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक को-प्रोडक्शन संधि हुई है, जिसके तहत करण जौहर और रानी मुखर्जी को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. वहीं, एक बयान में रानी मुखर्जी ने कहा है, ऑस्ट्रेलियाई पार्लियामेंट में अपनी फिल्म इंडस्ट्री को प्रतिनिधित्व करने के लिए मैं गर्व महसूस कर रही हूं, सिनेमा के इतिहास के बारे में बोलने पर गर्व है जो हमने बड़े पैमाने पर दुनिया को पेश किया है, यह हमारी फिल्मी बिरादरी के लिए एक मील का पत्थर है और सिनेमा के जरिए ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बढ़ते सांस्कृतिक संबंधों के बारे में बोलना मेरे लिए सम्मान की बात होगी'.
रानी ने आगे कहा है, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री, जिसमें तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, असमिया, उड़िया, हिंदी और अन्य शामिल हैं, यह इस समय पॉप कल्चर में भी अपना दबदबा बना रही है और हमारी फिल्में वर्ल्डवाइड छा रही हैं.
वहीं, करण जौहर ने कहा वह 'प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किए जाने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं. फिल्म ने कहा 'मैं इस इस हिस्टोरिकल प्रोग्राम का हिस्सा बनकर और इंडियन सिनेमा के सफर का जश्न मनाकर रोमांचित हूं, यह देखना अविश्वसनीय है कि एक फिल्म इंडस्ट्री के रूप में हम जो कहानियां बनाते हैं, वे कैसे दुनियाभर में पहुंच रही है, और यह मोमेंट इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के बढ़ते कल्चर का एक प्रमाण है, मैं इसे आगे बढ़ाने के लिए सदन, संसद के सदस्यों का आभारी हूं'.
IFFM के डायरेक्टर मितु भौमिक लांगे ने कहा कि दो मशहूर हस्तियों की उपस्थिति इस फेस्टिवल के बढ़ते प्रभाव और मान्यता का प्रमाण है'. बता दें, मेलबर्न का भारतीय फिल्म महोत्सव 15 अगस्त से शुरू हो रहा है और 25 अगस्त तक चलेगा.
ये भी पढे़ं :
|