मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन के घर बीते शनिवार पार्किंग पर मामूली मुद्दे पर हुई झड़प पर एक्ट्रेस का रिएक्शन आया है. वहीं, रवीना टंडन पर आरोप है कि उन्होंने सीनियर सिटिजन और तीन महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया है. हालांकि, पुलिस जांच में एक्ट्रेस इस मामले में दोषी नहीं पाई गई हैं. वहीं, कंगना रनौत ने भी इस मुद्दे पर एक पोस्ट साझा किया है.
क्या बोलीं कंगना रनौत?
कंगना रनौत ने इस मामले में अपनी इंस्टास्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है. कंगना ने लिखा है, जो रवीना टंडन जी के साथ हुआ है, वो चौंकाने वाला है, उनके साथ 5 से 6 लोगों ने लिंचिंग की और हम इस मामले की निंदा करते हैं, उन लोगों को फटकार लगाई जानी चाहिए, उन्हें इस तरह के हिंसक और दुर्व्यवहार से बचना नहीं चाहिए.
क्या है मामला?
बता दें, बीते शनिवार रवीना टंडन के घर के बाहर कार पार्किंग को लेकर मामूली झड़प हुई थी. इस में भीड़ ने एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ धक्का मुक्की की और उनके ड्राइवर के साथ भी हाथापाई देखी गई. इस मामले में दोनों पक्ष ने ही शिकाय कराने से इनकार किया है और पुलिस के मुताबिक, इस हमले में किसी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
कंगना रनौत इन दिनों फिल्मों से दूर और राजनीति में सक्रिय हैं, एक्ट्रेस ने होमटाउन हिमाचल प्रदेश की हाई-प्रोफाइल सीट मंडी से बतौर बीजेपी उम्मीदवार लोकसभा चुनाव 2024 लड़ा है. कल यानि 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट का इंतजार पूरा देश कर रहा है.