हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास की माइथोलॉजी और साइंस फिक्शन ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. कल्कि 2898 एडी प्रभास के करियर की दूसरी 1000 करोड़ी फिल्म बन गई है. प्रभास ने सबसे पहले फिल्म बाहुबली 2 से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. 'कल्कि 2898 एडी' बीती 27 जून को रिलीज हुई थी और आज 13 जुलाई को अपनी रिलीज के 17वें दिन में चल रही है. 'कल्कि 2898 एडी' ने 16 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इसी के साथ प्रभास ने 'कल्कि 2898 एडी' के 16 दिनों के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से शाहरुख खान की फिल्म पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'कल्कि 2898 एडी' ने इन 16 दिनों में 550 करोड़ का घरेलू कलेक्शन कर लिया है.
16वें दिन की कमाई
सैकनिल्क की मानें तो, 'कल्कि 2898 एडी' ने 16वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 5.2 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का घरेलू कलेक्शन 548 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, फिल्म शनिवार को आसानी से 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. और इसी के साथ 'कल्कि 2898 एडी' रविवार को एनिमल के घरेलू कलेक्शन 553 करोड़ का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी. वहीं, 'कल्कि 2898 एडी' ने शाहरुख खान की फिल्म पठान (2023) की घरेलू कमाई 543.45 करोड़ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, कुछ दिनों में 'कल्कि 2898 एडी' फिल्म पठान के वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1048 करोड़ को भी पीछे छोड़ देगी.
quite amazing https://t.co/5uX6S2Cenj
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 12, 2024
कल्कि 2898 एडी ने पठान को पछाड़ा तो बिग बी बोले वाह-वाह
पठान का रिकॉर्ड तोड़ने पर अमिताभ बच्चन ने 'कल्कि 2898 एडी' के पठान का घरेलू कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि कल्कि ने 15 दिनों में पठान का लाइफटाइम नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, और 'कल्कि 2898 एडी' सबसे जल्दी 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है. इस पोस्ट के कैप्शन में अमिताब बच्चन ने खुशा जाहिर कर लिखा है, मजा आ गया.
an amazing effort by the conceptualisation by director Nag Ashvin https://t.co/7dtzmFEjn3
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 12, 2024
नॉर्थ अमेरिका में सबसे कमाऊ फिल्म बनी कल्कि 2898
वहीं, 'कल्कि 2898 एडी' नॉर्थ अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 'कल्कि 2898 एडी' नॉर्थ अमेरिका में सबसे ज्यादा 17 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. इस पोस्ट को शेयर कर बिग बी लिखते हैं वाह-वाह'.
wah wah wah https://t.co/ZbwXDKLIpe
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 12, 2024
इंडियन 2 के रिलीज के बीच की मोटी कमाई
बता दें, 'कल्कि 2898 एडी' ने तेलुगू बेल्ट में 255 करोड़ और हिंदी बेल्ट में 236 करोड़ का कलेक्शन इन 16 दिनों में कर लिया है. वहीं, बीते शुक्रवार तेलुगू बेल्ट में कमल हासन की इंडियन 2 भी रिलीज हुई थी, जिसने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ से खाता खोला है. इसमें तेलुगू दर्शकों से फिल्म ने 7.9 करोड़ का कलेक्शन किया है.
कल्कि 2898 के अगले पार्ट की तैयारी
वहीं, 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर आकर फिल्म के 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने की गुडन्यूज दी है. बता दें, नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का बजट 600 करोड़ रुपये है और 'कल्कि 2898 एडी' दूसरा पार्ट लगभग तैयार है और 'कल्कि 2898 एडी' का तीसरा पार्ट भी बनेगा.
ये भी पढे़ं : |