ETV Bharat / entertainment

'कल्कि 2898 एडी' ने कमाए 1000 करोड़, 'पठान' का तोड़ा रिकॉर्ड, अमिताभ बच्चन बोले- वाह वाह मजा आ गया - Kalki 2898 AD marks 1000 cr

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 13, 2024, 1:41 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 2:45 PM IST

Kalki 2898 AD marks 1000 cr : प्रभास ने कल्कि 2898 एडी से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. कल्कि 2898 ने शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इस पर अमिताभ बच्चन ने अपना रिएक्शन दिया है.

Kalki 2898 AD marks 1000 cr
कल्कि 2898 एडी ने कमाए 1000 करोड़ (IMAGE- FILM POSTER)

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास की माइथोलॉजी और साइंस फिक्शन ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. कल्कि 2898 एडी प्रभास के करियर की दूसरी 1000 करोड़ी फिल्म बन गई है. प्रभास ने सबसे पहले फिल्म बाहुबली 2 से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. 'कल्कि 2898 एडी' बीती 27 जून को रिलीज हुई थी और आज 13 जुलाई को अपनी रिलीज के 17वें दिन में चल रही है. 'कल्कि 2898 एडी' ने 16 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इसी के साथ प्रभास ने 'कल्कि 2898 एडी' के 16 दिनों के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से शाहरुख खान की फिल्म पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'कल्कि 2898 एडी' ने इन 16 दिनों में 550 करोड़ का घरेलू कलेक्शन कर लिया है.

16वें दिन की कमाई

सैकनिल्क की मानें तो, 'कल्कि 2898 एडी' ने 16वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 5.2 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का घरेलू कलेक्शन 548 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, फिल्म शनिवार को आसानी से 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. और इसी के साथ 'कल्कि 2898 एडी' रविवार को एनिमल के घरेलू कलेक्शन 553 करोड़ का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी. वहीं, 'कल्कि 2898 एडी' ने शाहरुख खान की फिल्म पठान (2023) की घरेलू कमाई 543.45 करोड़ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, कुछ दिनों में 'कल्कि 2898 एडी' फिल्म पठान के वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1048 करोड़ को भी पीछे छोड़ देगी.

कल्कि 2898 एडी ने पठान को पछाड़ा तो बिग बी बोले वाह-वाह

पठान का रिकॉर्ड तोड़ने पर अमिताभ बच्चन ने 'कल्कि 2898 एडी' के पठान का घरेलू कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि कल्कि ने 15 दिनों में पठान का लाइफटाइम नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, और 'कल्कि 2898 एडी' सबसे जल्दी 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है. इस पोस्ट के कैप्शन में अमिताब बच्चन ने खुशा जाहिर कर लिखा है, मजा आ गया.

नॉर्थ अमेरिका में सबसे कमाऊ फिल्म बनी कल्कि 2898

वहीं, 'कल्कि 2898 एडी' नॉर्थ अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 'कल्कि 2898 एडी' नॉर्थ अमेरिका में सबसे ज्यादा 17 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. इस पोस्ट को शेयर कर बिग बी लिखते हैं वाह-वाह'.

इंडियन 2 के रिलीज के बीच की मोटी कमाई

बता दें, 'कल्कि 2898 एडी' ने तेलुगू बेल्ट में 255 करोड़ और हिंदी बेल्ट में 236 करोड़ का कलेक्शन इन 16 दिनों में कर लिया है. वहीं, बीते शुक्रवार तेलुगू बेल्ट में कमल हासन की इंडियन 2 भी रिलीज हुई थी, जिसने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ से खाता खोला है. इसमें तेलुगू दर्शकों से फिल्म ने 7.9 करोड़ का कलेक्शन किया है.

कल्कि 2898 के अगले पार्ट की तैयारी

वहीं, 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर आकर फिल्म के 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने की गुडन्यूज दी है. बता दें, नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का बजट 600 करोड़ रुपये है और 'कल्कि 2898 एडी' दूसरा पार्ट लगभग तैयार है और 'कल्कि 2898 एडी' का तीसरा पार्ट भी बनेगा.

ये भी पढे़ं :

WATCH: 'कल्कि 2898 एडी' जैसी मास फिल्म बनने का क्या है कारण, डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन के सामने किया खुलासा - Kalki 2898 AD Podcast


'कल्कि 2898 एडी- पार्ट 2' में नहीं होंगी दीपिका पादुकोण, सेट से आई सुपरस्टार प्रभास की फोटो - Kalki 2898 AD Sequel Deepika


'इंडियन 2' और 'सरफिरा' की सामने आई डे 1 की कमाई, कमल हासन या अक्षय कुमार जानें किसने मारी बॉक्स ऑफिस पर बाजी - Indian 2 Vs Sarfira Box Office

हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार प्रभास की माइथोलॉजी और साइंस फिक्शन ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. कल्कि 2898 एडी प्रभास के करियर की दूसरी 1000 करोड़ी फिल्म बन गई है. प्रभास ने सबसे पहले फिल्म बाहुबली 2 से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. 'कल्कि 2898 एडी' बीती 27 जून को रिलीज हुई थी और आज 13 जुलाई को अपनी रिलीज के 17वें दिन में चल रही है. 'कल्कि 2898 एडी' ने 16 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इसी के साथ प्रभास ने 'कल्कि 2898 एडी' के 16 दिनों के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से शाहरुख खान की फिल्म पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'कल्कि 2898 एडी' ने इन 16 दिनों में 550 करोड़ का घरेलू कलेक्शन कर लिया है.

16वें दिन की कमाई

सैकनिल्क की मानें तो, 'कल्कि 2898 एडी' ने 16वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 5.2 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का घरेलू कलेक्शन 548 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, फिल्म शनिवार को आसानी से 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. और इसी के साथ 'कल्कि 2898 एडी' रविवार को एनिमल के घरेलू कलेक्शन 553 करोड़ का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी. वहीं, 'कल्कि 2898 एडी' ने शाहरुख खान की फिल्म पठान (2023) की घरेलू कमाई 543.45 करोड़ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, कुछ दिनों में 'कल्कि 2898 एडी' फिल्म पठान के वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1048 करोड़ को भी पीछे छोड़ देगी.

कल्कि 2898 एडी ने पठान को पछाड़ा तो बिग बी बोले वाह-वाह

पठान का रिकॉर्ड तोड़ने पर अमिताभ बच्चन ने 'कल्कि 2898 एडी' के पठान का घरेलू कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि कल्कि ने 15 दिनों में पठान का लाइफटाइम नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, और 'कल्कि 2898 एडी' सबसे जल्दी 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है. इस पोस्ट के कैप्शन में अमिताब बच्चन ने खुशा जाहिर कर लिखा है, मजा आ गया.

नॉर्थ अमेरिका में सबसे कमाऊ फिल्म बनी कल्कि 2898

वहीं, 'कल्कि 2898 एडी' नॉर्थ अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. 'कल्कि 2898 एडी' नॉर्थ अमेरिका में सबसे ज्यादा 17 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. इस पोस्ट को शेयर कर बिग बी लिखते हैं वाह-वाह'.

इंडियन 2 के रिलीज के बीच की मोटी कमाई

बता दें, 'कल्कि 2898 एडी' ने तेलुगू बेल्ट में 255 करोड़ और हिंदी बेल्ट में 236 करोड़ का कलेक्शन इन 16 दिनों में कर लिया है. वहीं, बीते शुक्रवार तेलुगू बेल्ट में कमल हासन की इंडियन 2 भी रिलीज हुई थी, जिसने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ से खाता खोला है. इसमें तेलुगू दर्शकों से फिल्म ने 7.9 करोड़ का कलेक्शन किया है.

कल्कि 2898 के अगले पार्ट की तैयारी

वहीं, 'कल्कि 2898 एडी' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर आकर फिल्म के 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करने की गुडन्यूज दी है. बता दें, नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का बजट 600 करोड़ रुपये है और 'कल्कि 2898 एडी' दूसरा पार्ट लगभग तैयार है और 'कल्कि 2898 एडी' का तीसरा पार्ट भी बनेगा.

ये भी पढे़ं :

WATCH: 'कल्कि 2898 एडी' जैसी मास फिल्म बनने का क्या है कारण, डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन के सामने किया खुलासा - Kalki 2898 AD Podcast


'कल्कि 2898 एडी- पार्ट 2' में नहीं होंगी दीपिका पादुकोण, सेट से आई सुपरस्टार प्रभास की फोटो - Kalki 2898 AD Sequel Deepika


'इंडियन 2' और 'सरफिरा' की सामने आई डे 1 की कमाई, कमल हासन या अक्षय कुमार जानें किसने मारी बॉक्स ऑफिस पर बाजी - Indian 2 Vs Sarfira Box Office

Last Updated : Jul 13, 2024, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.