हैदराबाद : प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी ने एडवांस बुकिंग में इंडियन सिनेमा की दो मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में बाहुबली 2 और जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कल्कि 2898 एडी की रिलीज के अभी दो दिन बाकी है और जिस तरह से फिल्म की एडवांस बुकिंग हो रही है, उस हिसाब से फिल्म 10 लाख टिकट बुक करती नजर आ रही है.
*Kalki 2898 AD First Day Advance Booking Report (Update 5/10) #Kalki2898AD https://t.co/chLwfuhXGb*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) June 25, 2024
- एडवांस बुकिंग में की छप्पर फाड़ कमाई
सैकनिल्क के अनुसार ने कल्कि 2898 एडी ने पहले दो दिनों में एडवांस बुकिंग में इंडिया में 7,17,946 टिकट सेल कर 21 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं. अभी फिल्म को रिलीज होने में 2 दिन बाकी है और प्रभास ने 'कल्कि 2898 एडी' से अपनी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2' और शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
'बाहुबली 2' की एडवांस टिकट बुकिंग का आंकड़ा 6 लाख 50 हजार और 'जवान' की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 5.80 लाख (टिकट बुकिंग) है. वहीं, नॉर्थ अमेरिका में कल्कि 2898 एडी ने 2.5 बिलियन डॉलर की कमाई एडवांस टिकट बुक कर ली है. 'कल्कि 2898 एडी' एक पैन इंडिया फिल्म है, जो पांच भाषाओं (तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम) में रिलीज होगी. फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है.
- टॉप 10 ए़डवांस बुकिंग वाली इंडियन फिल्में
बाहुबली 2- द कनक्लुजन- (6 लाख 50 हजार) (रिलीज- 2017)
जवान - (5 लाख 57 हजार) (रिलीज 2023)
पठान- (5 लाख 56 हजार) (रिलीज 2023)
केजीएफ-2 (5 लाख 15 हजार) (रिलीज 2022)
एनिमल- (4 लाख 56 हजार) (रिलीज 2023)
वॉर- (4 लाख 10 हजार) (रिलीज 2019)
ठग्स ऑफ हिंदस्तां - ( 3 लाख 46 हजार) (रिलीज 2018)
प्रेम रत्न धन पायो - (3 लाख 40 हजार) (रिलीज- 2015)
भारत- (3 लाख 16 हजार) (रिलीज 2019)
सुल्तान - ( 3 लाख 10 हजार ) (रिलीज 2016)
दंगल - (3 लाख 5 हजार) (रिलीज 2016)