ETV Bharat / entertainment

'कल्कि 2898 एडी' ने एडवांस बुकिंग में रचा इतिहास, प्रभास की फिल्म ने तोड़ा 'बाहुबली 2' और 'जवान' का रिकॉर्ड - Kalki 2898 AD Advance Booking

Kalki 2898 AD becomes highest advance booking movie : प्रभास की अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी इंडियन सिनेमा में अबतक की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली फिल्म बन गई है और इस लिस्ट में इसने 10 फिल्मों को पछाड़ा है.

Kalki 2898 AD
प्रभास (IMAGE- INSTAGRAM PRABHAS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 25, 2024, 5:28 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 6:14 PM IST

हैदराबाद : प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी ने एडवांस बुकिंग में इंडियन सिनेमा की दो मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में बाहुबली 2 और जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कल्कि 2898 एडी की रिलीज के अभी दो दिन बाकी है और जिस तरह से फिल्म की एडवांस बुकिंग हो रही है, उस हिसाब से फिल्म 10 लाख टिकट बुक करती नजर आ रही है.

  • एडवांस बुकिंग में की छप्पर फाड़ कमाई

सैकनिल्क के अनुसार ने कल्कि 2898 एडी ने पहले दो दिनों में एडवांस बुकिंग में इंडिया में 7,17,946 टिकट सेल कर 21 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं. अभी फिल्म को रिलीज होने में 2 दिन बाकी है और प्रभास ने 'कल्कि 2898 एडी' से अपनी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2' और शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

'बाहुबली 2' की एडवांस टिकट बुकिंग का आंकड़ा 6 लाख 50 हजार और 'जवान' की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 5.80 लाख (टिकट बुकिंग) है. वहीं, नॉर्थ अमेरिका में कल्कि 2898 एडी ने 2.5 बिलियन डॉलर की कमाई एडवांस टिकट बुक कर ली है. 'कल्कि 2898 एडी' एक पैन इंडिया फिल्म है, जो पांच भाषाओं (तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम) में रिलीज होगी. फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है.

  • टॉप 10 ए़डवांस बुकिंग वाली इंडियन फिल्में

बाहुबली 2- द कनक्लुजन- (6 लाख 50 हजार) (रिलीज- 2017)

जवान - (5 लाख 57 हजार) (रिलीज 2023)

पठान- (5 लाख 56 हजार) (रिलीज 2023)

केजीएफ-2 (5 लाख 15 हजार) (रिलीज 2022)

एनिमल- (4 लाख 56 हजार) (रिलीज 2023)

वॉर- (4 लाख 10 हजार) (रिलीज 2019)

ठग्स ऑफ हिंदस्तां - ( 3 लाख 46 हजार) (रिलीज 2018)

प्रेम रत्न धन पायो - (3 लाख 40 हजार) (रिलीज- 2015)

भारत- (3 लाख 16 हजार) (रिलीज 2019)

सुल्तान - ( 3 लाख 10 हजार ) (रिलीज 2016)

दंगल - (3 लाख 5 हजार) (रिलीज 2016)

ये भी पढे़ं :

प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' के साथ हुआ बड़ा धोखा, टिकट बुकिंग में हुई इतनी बड़ी चूक - Kalki Or Kalki 2898 AD


प्रभास के फैंस के बीच 'कल्कि 2898 एडी' का तगड़ा क्रेज, सरकार ने बढ़ाए टिकट के दाम - Kalki 2898 AD

हैदराबाद : प्रभास स्टारर मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी ने एडवांस बुकिंग में इंडियन सिनेमा की दो मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्में बाहुबली 2 और जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कल्कि 2898 एडी की रिलीज के अभी दो दिन बाकी है और जिस तरह से फिल्म की एडवांस बुकिंग हो रही है, उस हिसाब से फिल्म 10 लाख टिकट बुक करती नजर आ रही है.

  • एडवांस बुकिंग में की छप्पर फाड़ कमाई

सैकनिल्क के अनुसार ने कल्कि 2898 एडी ने पहले दो दिनों में एडवांस बुकिंग में इंडिया में 7,17,946 टिकट सेल कर 21 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं. अभी फिल्म को रिलीज होने में 2 दिन बाकी है और प्रभास ने 'कल्कि 2898 एडी' से अपनी ही ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2' और शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

'बाहुबली 2' की एडवांस टिकट बुकिंग का आंकड़ा 6 लाख 50 हजार और 'जवान' की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 5.80 लाख (टिकट बुकिंग) है. वहीं, नॉर्थ अमेरिका में कल्कि 2898 एडी ने 2.5 बिलियन डॉलर की कमाई एडवांस टिकट बुक कर ली है. 'कल्कि 2898 एडी' एक पैन इंडिया फिल्म है, जो पांच भाषाओं (तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम) में रिलीज होगी. फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये है.

  • टॉप 10 ए़डवांस बुकिंग वाली इंडियन फिल्में

बाहुबली 2- द कनक्लुजन- (6 लाख 50 हजार) (रिलीज- 2017)

जवान - (5 लाख 57 हजार) (रिलीज 2023)

पठान- (5 लाख 56 हजार) (रिलीज 2023)

केजीएफ-2 (5 लाख 15 हजार) (रिलीज 2022)

एनिमल- (4 लाख 56 हजार) (रिलीज 2023)

वॉर- (4 लाख 10 हजार) (रिलीज 2019)

ठग्स ऑफ हिंदस्तां - ( 3 लाख 46 हजार) (रिलीज 2018)

प्रेम रत्न धन पायो - (3 लाख 40 हजार) (रिलीज- 2015)

भारत- (3 लाख 16 हजार) (रिलीज 2019)

सुल्तान - ( 3 लाख 10 हजार ) (रिलीज 2016)

दंगल - (3 लाख 5 हजार) (रिलीज 2016)

ये भी पढे़ं :

प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' के साथ हुआ बड़ा धोखा, टिकट बुकिंग में हुई इतनी बड़ी चूक - Kalki Or Kalki 2898 AD


प्रभास के फैंस के बीच 'कल्कि 2898 एडी' का तगड़ा क्रेज, सरकार ने बढ़ाए टिकट के दाम - Kalki 2898 AD

Last Updated : Jun 25, 2024, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.