मुंबई: सिद्धार्थ पी मल्होत्रा द्वारा निर्देशित और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित 'महाराज' का नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुआ, जो ऐतिहासिक 1862 महाराज लिबेल केस पर प्रकाश डालती है. जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे के साथ डेब्यूटेंट जुनैद खान स्टारर इस फिल्म को इसकी कहानी और बेहतर प्रेजेंटेशन के लिए सराहा गया है. स्पेशली यह आमिर के बेटे जुनैद की पहली फिल्म है तो दर्शकों के रिएक्शन का सभी इंतजार कर रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं जिन्होंने फिल्म देख ली उनका क्या कहना है.
नेटिजन्स ने दिया ये रिएक्शन
'महाराज' स्वतंत्रता-पूर्व भारत में 1862 की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. यह करसनदास मुलजी की कहानी बताती है, जो अपने युग के अन्यायों के खिलाफ बहादुरी से खड़े हुए थे. जुनैद खान की प्रेजेंस दर्शकों को पसंद आ रही है वहीं जयदीप अहलावत की परफॉर्मेंस हमेशा की तरह लोगों का दिल जीत रही है. फिल्म देखने के बाद फैंस ने फिल्म की समीक्षा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. एक ने लिखा, 'क्या शानदार फिल्म है, जुनैद की परफॉर्मेंस लाजवाब है वहीं जयदीप बेमिसाल हैं'. एक यूजर ने लिखा, 'सामाजिक संदेश देने वाली एक बेहतरीन फिल्म, स्क्रीन प्रेजेंस कमाल का है'. एक नेटिजन ने लिखा, 'एक जर्नलिस्ट के रूप में जुनैद खान ने कमाल कर दिया है, ऐसे ही आगे बढ़ते रहें'.
कोर्ट से फिल्म को मिली क्लीन चिट
सिद्धार्थ पी. द्वारा निर्देशित, महाराज को पहले 14 जून को रिलीज किया जाना था. हालांकि, फिल्म को विश्व हिंदू परिषद की इच्छाओं का सामना करने के बाद महाराज रिलीज पर रोक लगा दी गई. संगठन ने कथित तौर पर कहा कि इससे कुछ दर्शकों की धार्मिक पहचान हो सकती है. गुजरात कोर्ट ने अब महाराज को क्लीन चिट दे दी है और अब फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.