मुंबई: जूनियर एनटीआर की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. अपने लाखों प्रशंसकों द्वारा मैन ऑफ मासेस के रूप में जाने जाने वाले एनटीआर अपने मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' की शूटिंग करने में बिजी हैं. एनटीआर आने वाले 20 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. इसके पहले उन्होंने एक नेक काम के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. दरअसल उन्होंने आंध्र प्रदेश के चेयेरु में प्रसिद्ध 'श्री भद्रकाली समिता वीरभद्र स्वामी मंदिर' के लिए 12.5 लाख दान किए हैं.
मंदिर में दान किए 12.5 लाख
जूनियर एनटीआर ने आंध्र प्रदेश के चेयेरु में प्रसिद्ध श्री भद्रकाली समेथा वीरभद्र स्वामी मंदिर को दान दिया. इसका खुलासा सोशल मीडिया पर एक्टर के एक फैन पेज ने किया. जिसकी पोस्ट में लिखा, 'तारक ने श्री भद्रकाली समिता वीरा बद्र स्वामी वारी आलयम (एसआईसी) को 12,50,000 का दान दिया'. बाद में यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
इससे पहले भी किए नेक काम
जूनियर एनटीआर ने पहले अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए भी दान दिया है, जिसमें बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान और दिहाड़ी मजदूरों का समर्थन करने के लिए कोरोना संकट चैरिटी को 25 लाख रुपये का दान भी उन्होंने दिया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर की अपकमिंग एक्शन ड्रामा 'देवरा: भाग 1', कोराटाला शिव द्वारा निर्देशित है. इसमें जाह्नवी कपूर उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. यह फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं एनटीआर ऋतिक रोशन के साथ 'वॉर 2' में भी नजर आएंगे.