मुंबई: किलर बॉडी और किलर लुक्स के साथ, बॉलीवुड के ग्रीक गॉड को किसी पहचान की जरुरत नहीं है. लड़कियां ऋतिक रोशन की दीवानी हैं. ऋतिक रोशन में उनके शानदार लुक और बॉडी के अलावा और भी बहुत कुछ है जो लोगों का ध्यान खींचती हैं और वो है अल्ट्रा लग्जरी कार कलेक्शन. हाल ही में एक्टर ने एक नई कार खरीदी है. आज, 16 मार्च को उन्हें उनकी नई कार के साथ देखा गया.
एक पैपराजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ऋतिक रोशन की नई कार लैंड रोवर (रोवर रेंजर) का वीडियो अपलोड किया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस कार कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक के पास रोल्स रॉयस घोस्ट से लेकर विंटेज फोर्ड मस्टैंग तक, कारें हैं.
ऋतिक रोशन का कार कलेक्शन
ऑटो टेक पोर्टल के मुताबिक, ऋतिक के पास रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज की कार है. यह कार उन्होंने अपने 42वें जन्मदिन पर खरीदा था. इसके अलावा भी एक्टर के पास कई कारें हैं. नीचे देखें
- रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरीज- 5.32 करोड़ रुपये
- मर्सिडीज वी-क्लास - 1.46 करोड़ रुपये
- फेरारी 360 मोडेना - 4 करोड़ रुपये
- पोर्शे केयेन टर्बो - 2 करोड़ रुपये
- फोर्ड मस्टैंग विंटेज
- मिनी कूपर कन्वर्टिबल
- मासेराती स्पाइडर
ऋतिक रोशन का वर्क फ्रंट
ऋतिक रोशन को आखिरी बार जनवरी 2024 में रिलीज 'फाइटर' में देखा गया था. फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर को मुख्य भूमिका में देखा गया था. अगली बार वह 'वॉर 2' में अभिनय करते नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म के सेट से ऋतिक का लुक भी सामने आया था, जिसमें वे खून में सने दिखें. इसके अलावा ऋतिक रोशन की झोली में 'कृष 4' भी प्री-प्रोडक्शन फेज में है.