ETV Bharat / entertainment

Holi 2024 : शादी के बाद पिया संग पहली होली खेलेंगी ये हसीनाएं, रकुल से कृति तक लिस्ट में शामिल - New Bollywood brides Holi - NEW BOLLYWOOD BRIDES HOLI

New Bollywood brides Holi Celebration : बॉलीवुड की ये नई दुल्हनें शादी के बाद अपनी पहली होली पिया संगख खेलने जा रही हैं. यहां देखें इनकी पूरी लिस्ट.

Holi 2024
Holi 2024
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 23, 2024, 12:19 PM IST

हैदराबाद : कब है होली...? हम बताते हैं इस बार होली 25 मार्च की है और अब इसकी शुरुआत हो चुकी है. होली अपनी शुरुआत के एक हफ्ते पहले से ही रंगों का जोश भरना शुरू कर देती है और अपने शुरू होने के एक हफ्ते बाद तक अपना रंग नहीं छोड़ती है. बॉलीवुड में होली सबसे ज्यादा मशहूर है. ऐसे में होली आने से पहले बात करेंगे उन नये-नवेले बॉलीवुड कपल की जो शादी के बाद अपनी पहली होली खेलने जा रहे हैं.

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट

बता दें, बीती 15 मार्च 2024 को कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने मानेसर में शादी रचाई थी. अब कपल शादी के बाद छिप-छिपकर नहीं बल्कि खुलकर होली खेलने जा रहा है.

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी

साल 2024 में शादी करने वाले कपल में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का नाम भी शामिल है. कपल ने बीती 21 फरवरी को गोवा में शादी रचाई थी और तीन साल रिलेशनशिप में रहने के बाद कपल ने शादी की थी. कपल की यह पहली होली होगी.

लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा

एक्टर रणदीप हुड्डा ने बीती नवंबर 2023 में मॉडल और एक्ट्रेस लिन लैशराम से शादी रचाई और अब वह अपनी पत्नी संग अपनी पहली होली खेलने जा रहे हैं.

आइरा खान और नुपुर शिखरे

आमिर खान की बेटी आइरा खान की शादी एक मराठी परिवार में नुपुर शिखरे से हुई है और अब आइरा खान अपनी पहली होली बड़े ही धूमधाम से अपने पिया संग मनाने जा रही हैं.

दिव्या अग्रवाल

इस कड़ी में टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल भी शामिल हैं, जिन्होंने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड अपूर्वा से बीती 3 जनवरी को शादी रचाई है. दिव्या शादी के बाद पिया संग पहली होली खेलेंगी.

सुरभि चंदना

बीती 2 मार्च को टीवी की एक और एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने 13 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद बॉयफ्रेंड करण शर्मा को अपना जीवनसाथी बनाया था और अब एक्ट्रेस अपनी पहली होली की तैयारी में जुट गई हैं.

सोनारिका भदौरिया

टीवी की 'पार्वती' सोनारिका भदौरिया की मांग भी 2024 में भरी है. एक्ट्रेस ने विकास परासर से शादी की है और अब वह अपनी पहली होली पिया संग बड़ी ही धूमधाम से खेलने वाली हैं.

परिणीति चोपड़ा

बता दें, परिणीति चोपड़ी ने बीती 24 सितंबर 2023 को आम आदमी पार्टी (जो अभी बुरे दौर से गुजर रही है) के खास नेता राघव चड्ढा से शादी रचाई थी. शादी के बाद परिणीति अपनी पहली दिवाली के बाद अब पहली होली भी मनाने जा रही हैं.

ये भी पढ़ें : साल 1970 से होली के दौरान क्यों बढ़ जाता है तापमान? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ


हैदराबाद : कब है होली...? हम बताते हैं इस बार होली 25 मार्च की है और अब इसकी शुरुआत हो चुकी है. होली अपनी शुरुआत के एक हफ्ते पहले से ही रंगों का जोश भरना शुरू कर देती है और अपने शुरू होने के एक हफ्ते बाद तक अपना रंग नहीं छोड़ती है. बॉलीवुड में होली सबसे ज्यादा मशहूर है. ऐसे में होली आने से पहले बात करेंगे उन नये-नवेले बॉलीवुड कपल की जो शादी के बाद अपनी पहली होली खेलने जा रहे हैं.

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट

बता दें, बीती 15 मार्च 2024 को कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने मानेसर में शादी रचाई थी. अब कपल शादी के बाद छिप-छिपकर नहीं बल्कि खुलकर होली खेलने जा रहा है.

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी

साल 2024 में शादी करने वाले कपल में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी का नाम भी शामिल है. कपल ने बीती 21 फरवरी को गोवा में शादी रचाई थी और तीन साल रिलेशनशिप में रहने के बाद कपल ने शादी की थी. कपल की यह पहली होली होगी.

लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा

एक्टर रणदीप हुड्डा ने बीती नवंबर 2023 में मॉडल और एक्ट्रेस लिन लैशराम से शादी रचाई और अब वह अपनी पत्नी संग अपनी पहली होली खेलने जा रहे हैं.

आइरा खान और नुपुर शिखरे

आमिर खान की बेटी आइरा खान की शादी एक मराठी परिवार में नुपुर शिखरे से हुई है और अब आइरा खान अपनी पहली होली बड़े ही धूमधाम से अपने पिया संग मनाने जा रही हैं.

दिव्या अग्रवाल

इस कड़ी में टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल भी शामिल हैं, जिन्होंने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड अपूर्वा से बीती 3 जनवरी को शादी रचाई है. दिव्या शादी के बाद पिया संग पहली होली खेलेंगी.

सुरभि चंदना

बीती 2 मार्च को टीवी की एक और एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने 13 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद बॉयफ्रेंड करण शर्मा को अपना जीवनसाथी बनाया था और अब एक्ट्रेस अपनी पहली होली की तैयारी में जुट गई हैं.

सोनारिका भदौरिया

टीवी की 'पार्वती' सोनारिका भदौरिया की मांग भी 2024 में भरी है. एक्ट्रेस ने विकास परासर से शादी की है और अब वह अपनी पहली होली पिया संग बड़ी ही धूमधाम से खेलने वाली हैं.

परिणीति चोपड़ा

बता दें, परिणीति चोपड़ी ने बीती 24 सितंबर 2023 को आम आदमी पार्टी (जो अभी बुरे दौर से गुजर रही है) के खास नेता राघव चड्ढा से शादी रचाई थी. शादी के बाद परिणीति अपनी पहली दिवाली के बाद अब पहली होली भी मनाने जा रही हैं.

ये भी पढ़ें : साल 1970 से होली के दौरान क्यों बढ़ जाता है तापमान? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.