ETV Bharat / entertainment

गूगल सर्च की लिस्ट में टॉप 10 स्टार्स में शामिल हिना खान का आया रिएक्शन, बोलीं- 'न तो कोई अचीवमेंट और न ही गर्व' - HINA KHAN

हिना खान सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च की जाने वाली टॉप 10 सितारों में शामिल हो गई है. इस पर हिना का रिएक्शन आया है.

Hina Khan
हिना खान (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 13, 2024, 1:31 PM IST

हैदराबाद: टीवी एक्ट्रेस हिना खान पिछले कुछ दिनों से अपने हेल्थ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें उन्हें उनके हेल्थ के कारण 2024 में गूगल द्वारा दुनिया में सबसे अधिक खोजे जाने वाले टॉप 10 एक्टर में शामिल किया है. इस उपलब्धि पर हिना का का रिएक्शन आया है.

गुरुवार को हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर मोस्ट सर्च एक्टर्स का एक पोस्ट साझा किया है, जहां उनकी तस्वीर के साथ कुछ अन्य सितारों की भी तस्वीरें जोड़ी गई है. पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, 'गूगल 2024 के ग्लोबल ट्रेंड ये भारतीय एक्टर दुनिया में टॉप 10 सबसे अधिक खोजे जाने वाले एक्टर्स में शामिल हैं'.

हिना ने इस पोस्टर को साझा कर आभार जताते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मैंने देखा कि बहुत से लोग कहानियां लिख रहे हैं और मुझे इस नए डेवलपमेंट के लिए बधाई दे रहे हैं, लेकिन सच बताऊं तो मेरे लिए यह न तो कोई उपलब्धि है और न ही गर्व करने लायक'.

थर्ड स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना ने कहा कि वह प्रार्थना करती हैं कि किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण इंटरनेट पर नहीं खोजा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैं कामना करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि किसी को भी उसके बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण गूगल पर सर्च न करना पड़े'.

हिना ने जोर देकर कहा कि वह अपने काम के लिए जानी जाएंगी. उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा इन कठिन समय में मेरी यात्रा के लिए लोगों के सम्मान की सराहना की है, लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरे काम और मेरी उपलब्धियों के लिए गूगल पर सर्च किया जाए या जाना जाए या स्वीकार किया जाए. ठीक वैसे ही जैसे मैं पहले और मेरे डाइग्नोसिस के दौरान थी'.

हाल ही में, उन्होंने अपनी कीमोथेरेपी के बाद अस्पताल से तस्वीरें साझा की थीं. तस्वीरों में, हिना अस्पताल का ड्रेस पहने हुए एक दरवाजे की ओर जाती हुई दिखाई दे रही हैं, उनकी पीठ कैमरे की ओर है. तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, 'इन गलियारों से होते हुए मैं अपनी जिंदगी के उजाले की ओर जा रही हूं है. आभार,आभार और बस आभार'. तस्वीर में हिना खान को एक हाथ में प्लेटलेट और खून का बैग कैरी करते हुए देखा जा सकता है. जबकि दूसरे हाथ में यूरिन का बैग पकड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: टीवी एक्ट्रेस हिना खान पिछले कुछ दिनों से अपने हेल्थ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें उन्हें उनके हेल्थ के कारण 2024 में गूगल द्वारा दुनिया में सबसे अधिक खोजे जाने वाले टॉप 10 एक्टर में शामिल किया है. इस उपलब्धि पर हिना का का रिएक्शन आया है.

गुरुवार को हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर मोस्ट सर्च एक्टर्स का एक पोस्ट साझा किया है, जहां उनकी तस्वीर के साथ कुछ अन्य सितारों की भी तस्वीरें जोड़ी गई है. पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, 'गूगल 2024 के ग्लोबल ट्रेंड ये भारतीय एक्टर दुनिया में टॉप 10 सबसे अधिक खोजे जाने वाले एक्टर्स में शामिल हैं'.

हिना ने इस पोस्टर को साझा कर आभार जताते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मैंने देखा कि बहुत से लोग कहानियां लिख रहे हैं और मुझे इस नए डेवलपमेंट के लिए बधाई दे रहे हैं, लेकिन सच बताऊं तो मेरे लिए यह न तो कोई उपलब्धि है और न ही गर्व करने लायक'.

थर्ड स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना ने कहा कि वह प्रार्थना करती हैं कि किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण इंटरनेट पर नहीं खोजा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैं कामना करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि किसी को भी उसके बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण गूगल पर सर्च न करना पड़े'.

हिना ने जोर देकर कहा कि वह अपने काम के लिए जानी जाएंगी. उन्होंने कहा, 'मैंने हमेशा इन कठिन समय में मेरी यात्रा के लिए लोगों के सम्मान की सराहना की है, लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरे काम और मेरी उपलब्धियों के लिए गूगल पर सर्च किया जाए या जाना जाए या स्वीकार किया जाए. ठीक वैसे ही जैसे मैं पहले और मेरे डाइग्नोसिस के दौरान थी'.

हाल ही में, उन्होंने अपनी कीमोथेरेपी के बाद अस्पताल से तस्वीरें साझा की थीं. तस्वीरों में, हिना अस्पताल का ड्रेस पहने हुए एक दरवाजे की ओर जाती हुई दिखाई दे रही हैं, उनकी पीठ कैमरे की ओर है. तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, 'इन गलियारों से होते हुए मैं अपनी जिंदगी के उजाले की ओर जा रही हूं है. आभार,आभार और बस आभार'. तस्वीर में हिना खान को एक हाथ में प्लेटलेट और खून का बैग कैरी करते हुए देखा जा सकता है. जबकि दूसरे हाथ में यूरिन का बैग पकड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.