मुंंबई: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की फेमस एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जूझ रही हैं. इस कठिन परिस्थिति में भी वह अपना हौसला बनाए है. कुछ दिन पहले एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्हें एक अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लेने के बाद कीमोथेरेपी के लिए अस्पताल का रुख करती दिखीं. अब हिना ने अपना लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपना बाल कटवाती नजर आ रही हैं. वीडियो के साथ उन्होंने एक नोट भी साझा किया है.
हिना खान टाइट टू टाइम फैंस को अपने हेल्थ के बारे में अपडेट दे रही हैं. आज, 4 जुलाई को हिना ने लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. यह फैंस को इमोशनल कर देने वाला वीडियो है. इस वीडियो को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने एक लंबा और इमोशनल नोट लिखा है.
हिना खान ने कैप्शन में लिखा है, 'आप बैकग्राउंड में कश्मीर में मेरी मां की चीकने की आवाज सुन सकते हैं (मुझे आशीर्वाद देते हुए) क्योंकि वह खुद को कुछ ऐसा देखने के लिए तैयार कर रही थी जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी. हम सभी के पास दिल तोड़ने वाले इमोशन को संभालने के लिए ये टूल्स काफी नहीं है.'
'क्या होगा अगर आपको अपने बाल खोने पड़े?'
उन्होंने आगे लिखा है, वहां मौजूद सभी खूबसूरत लोगों के लिए, खासकर महिलाओं के लिए जो इसी लड़ाई से जूझ रही हैं, मैं जानती हूं कि ये दौर कठिन है, मैं जानती हूं कि हम में से अधिकतर के लिए, हमारे बाल ही वो ताज हैं जिसे हम कभी नहीं उतारते. लेकिन क्या होगा अगर आप इतनी कठिन लड़ाई का सामना कर रहे हैं कि आपको अपने बाल खोने पड़ें - आपका गौरव, आपका क्राउन? अगर आप जीतना चाहते हैं तो आपको कुछ कठिन निर्णय लेने होंगे. और मैंने जीत को चुना.'
'अक्षरा' आगे लिखती हैं, 'मैंने इस लड़ाई को जीतने के लिए खुद को हर संभव मौका देने का फैसला किया है. मैंने अपने खूबसूरत बालों को गिरने से पहले ही काटने का फैसला किया. मैं हफ्तों तक इस मेंटल ब्रेकडाउन से नहीं गुजरना चाहती थी. इसलिए, मैंने अपना क्राउन उतारने का फैसला किया क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मेरा असली ताज मेरा साहस, मेरी ताकत और खुद के लिए मेरा प्यार है.'
अपने बालों का विग बनवाने का फैसला- हिना
हिना ने आगे लिखा, 'और हां.. मैंने इस के लिए एक अच्छा विग बनाने के लिए अपने बालों का उपयोग करने का फैसला किया है. बाल वापस उग आएंगे, आइब्रो वापस आ जाएंगी, निशान फीके पड़ जाएंगे, लेकिन आत्मा पूरी बनी रहनी चाहिए. मैं अपनी कहानी, अपनी यात्रा को रिकॉर्ड कर रही हूं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि खुद को अपनाने के मेरे प्रयास हर किसी तक पहुंचें. अगर मेरी कहानी किसी के लिए इस दिल को छू लेने वाले लेकिन कष्टदायक अनुभव के एक दिन को भी बेहतर बना सकती है, तो यह इसके लायक है.'
अपने साथियों का शुक्रियाअदा करते हुए हिना लिखती है, 'साथ ही यह दिन मेरी उम्मीदों के मुताबिक नहीं गुजर सकता था, उन लोगों की मौजूदगी के बिना जिन्होंने हर मुश्किल समय में मेरा साथ देने का वादा किया है. द्वयेश परसनानी को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने अपने सैलून में व्यस्त दिन बिताने के बाद सांताक्रूज से आकर इस काम को किया. द्वयेश, बाल कटवाने का तरीका मुझे बहुत पसंद आया, थैंक्यू और आई लव यू. भगवान हमारे दर्द को कम करें और हमें जीतने के लिए शक्ति दें. प्लीज मेरे लिए प्रे करें.'
हिना को कुथ दिन पहले ही स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है. फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.