ETV Bharat / entertainment

WATCH: बर्थ एनिवर्सरी पर रवीना टंडन का पिता को तोहफा, नाम पर चौक का उद्घाटन, फैंस बोले- बेटी हो तो ऐसी - रवीना टंडन बर्थ एनिवर्सरी पिता

Raveena Tandon : 90 के दशक की हिट और खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंंडन ने अपने पिता की एनिवर्सरी पर उन्हें बेशकीमती तोहफा दिया है.

रवीना टंडन
रवीना टंडन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 17, 2024, 9:49 AM IST

Updated : Feb 25, 2024, 3:39 PM IST

मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन एक बार फिर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस इस बार अपने ग्लैमर अंदाज और बेटी राशा टंडन की वजह से नहीं बल्कि इस बार एक्ट्रेस के चर्चा में आने की वजह बेहद खास है. दरअसल, रवीना ने अपने फिल्ममेकर पिता रवि टंडन के नाम पर मुंबई के जुहू में उनके नाम पर एक चौक का उद्घाटन किया है. सोशल मीडिया पर रवीना टंडन के फैंस उनके इस काम को बहुत सरा रहे हैं. रवीना टंडन के पिता रवि टंडन एक शानदार फिल्ममेकर थे. वहीं, रवि टंडन चौक के उद्घाटन के दौरान यहां रवीना, उनकी मां बेटी राशा समेत फैमिली के कई लोग मौजूद थे.

पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर बड़ा तोहफा

रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता के नाम के चौक का उद्घाटन करने का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और साथ ही एक्ट्रेस के इस काम को सराह रहे हैं. वीडियो और तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रवीना, उनकी मां और बेटी समेत फैमिली के सभी लोग कितने खुश हैं. रवीना की मां पिंक सूट में हैं. रवीना ने व्हाइट सूट पहना हुआ है और राशा को ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है. इस पोस्ट को शेयर कर रवीना ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे पापा, रवि टंडन चौक 17 फरवरी 2024'.

अब सोशल मीडिया पर रवीना के फैंस उनको बहुत साहसी बेटी बता रहे हैं. इस पोस्ट पर एक्ट्रेस के फैन लिखा है, बेटी हो तो ऐसी, रवीना जी हमें आप पर गर्व है'. एक और फैन लिखता है, गर्व से भरा पल'. एक और लिखता है, गॉर्जियस स्टनिंग ब्यूटीफुल रवीना. एक और फैन लिखता है, अल्लाह आप लोगों की इफाजत करता रहे'.

बता दें, 11 फरवरी 2022 को सांस संबंधी बीमारी होने के चलते रवीना के पिता रवि टंडन का निधन हो गया था. ऐसे में रवीना ने पिता की दूसरी बर्थ एनिवर्सरी पर पिता को यह खास तोहफा पेश किया है.

रवीना के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में सीरीज कर्मा कॉलिंग में देखा गया था. इस सीरीज में उन्हें 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस का किरदार निभाया था.

मुंबई : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन एक बार फिर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस इस बार अपने ग्लैमर अंदाज और बेटी राशा टंडन की वजह से नहीं बल्कि इस बार एक्ट्रेस के चर्चा में आने की वजह बेहद खास है. दरअसल, रवीना ने अपने फिल्ममेकर पिता रवि टंडन के नाम पर मुंबई के जुहू में उनके नाम पर एक चौक का उद्घाटन किया है. सोशल मीडिया पर रवीना टंडन के फैंस उनके इस काम को बहुत सरा रहे हैं. रवीना टंडन के पिता रवि टंडन एक शानदार फिल्ममेकर थे. वहीं, रवि टंडन चौक के उद्घाटन के दौरान यहां रवीना, उनकी मां बेटी राशा समेत फैमिली के कई लोग मौजूद थे.

पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर बड़ा तोहफा

रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता के नाम के चौक का उद्घाटन करने का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और साथ ही एक्ट्रेस के इस काम को सराह रहे हैं. वीडियो और तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रवीना, उनकी मां और बेटी समेत फैमिली के सभी लोग कितने खुश हैं. रवीना की मां पिंक सूट में हैं. रवीना ने व्हाइट सूट पहना हुआ है और राशा को ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है. इस पोस्ट को शेयर कर रवीना ने लिखा है, हैप्पी बर्थडे पापा, रवि टंडन चौक 17 फरवरी 2024'.

अब सोशल मीडिया पर रवीना के फैंस उनको बहुत साहसी बेटी बता रहे हैं. इस पोस्ट पर एक्ट्रेस के फैन लिखा है, बेटी हो तो ऐसी, रवीना जी हमें आप पर गर्व है'. एक और फैन लिखता है, गर्व से भरा पल'. एक और लिखता है, गॉर्जियस स्टनिंग ब्यूटीफुल रवीना. एक और फैन लिखता है, अल्लाह आप लोगों की इफाजत करता रहे'.

बता दें, 11 फरवरी 2022 को सांस संबंधी बीमारी होने के चलते रवीना के पिता रवि टंडन का निधन हो गया था. ऐसे में रवीना ने पिता की दूसरी बर्थ एनिवर्सरी पर पिता को यह खास तोहफा पेश किया है.

रवीना के फिल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में सीरीज कर्मा कॉलिंग में देखा गया था. इस सीरीज में उन्हें 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस का किरदार निभाया था.

Last Updated : Feb 25, 2024, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.