ETV Bharat / entertainment

कंपोजर TM कृष्णा का विरोध करने पर एकडेमी ने इन कन्नड़ सिंगर्स को लताड़ा, सपोर्ट में उतरा ये ग्रैमी विनर - Grammy Winner Ricky Kej - GRAMMY WINNER RICKY KEJ

Madras Music Academy Row : मद्रास म्यूजिक एकेडमी ने कर्नाटक सिंगर्स रंजनी और गायत्री को जमकर लताड़ लगाई है. दोनों ही सिंगर्स ने म्यूजिक कंपोजर टीएम कृष्णा को संगीत कलानिधि अवार्ड दिए जाने पर आपत्ति जताकर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल किया था. इस मामले में अब रंजनी और गायत्री को ग्रैमी अवार्ड विनर रिकी केज का सपोर्ट मिला है.

Grammy Winner Ricky Kej
Grammy Winner Ricky Kej
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 21, 2024, 4:20 PM IST

हैदराबाद : मद्रास म्यूजिक एकेडमी अवार्ड 2024 का मामला थोड़ा और आगे बढ़ा है. एकेडमी ने कर्नाटक म्यूजिक इंडस्ट्री की दिग्गज गायिका रंजनी और गायत्री को इस बात पर लताड़ लगाई है कि दोनों सिंगर्स ने दिग्गज और पॉपुलर कंपोजर टीएम कृष्णा को संगीत कलानिधि अवार्ड के लिए चुने जाने पर आपत्ति जताई है. एकेडमी ने दोनों ही दिग्गज गायिका को उनके पत्र पर जवाब देते हुए जमकर लताड़ा है. गौरतलब है कि रंजनी और गायत्री ने म्यूजिक एकेडमी अवार्ड 2025 में शामिल ना होने का फैसला लिया है.

एकेडमी ने सिंगर्स को लताड़ा

मद्रास म्यूजिक एकेडमी के अध्यक्ष मुरली ने सिंगर्स के लेटर के जवाब में कहा है, '20 मार्च को मुझे आपका ज्वाइंट लेटर मिला है और मैं तुम दोनों से शॉक्ड हूं, आपका यह लेटर अनुचित और निंदनीय दावों से भरा है, जोकि आप पर मानहानि का मुकदमा भी खड़ा कर सकता है, क्योंकि आपने इस लेटर में दिग्गज कंपोजर की छवि को खराब करने का काम किया है, आपको बता दूं एकेडमी की कार्यकारी कमिटी ने इस अवार्ड के लिए टीएम कृष्णा को संगीत के क्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान के लिए चुना है'.

वहीं, एकडेमी के अध्यक्ष ने रंजनी और गायत्री पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, 'हमारे जवाब से पहले आपने अपनी आपत्तिनजक पोस्ट को सोशल मीडिया पर क्यों पोस्ट किया, मैंने देखा कि आपने अपना लेटर सोशल मीडिया पर छोड़ दिया है, जोकि अनुचित और असभ्य है और यह आपके इरादे और उद्देश्यों पर संदेह पैदा करता है'.

ग्रैमी अवार्ड विनर ने किया सपोर्ट

इधर, रंजनी और गायत्री को एकेडमी के लेटर पर ग्रैमी अवार्ड विनर कंपोजर रिकी केज ने अपना रिएक्शन दिया है. रिकी ने लिखा है, 'मैं कोई नहीं होता यह बताने वाला कि क्या गलत है और क्या सही और कौन इस प्रतिष्ठित अवार्ड संगीत कलानिधि का हकदार है, इसमें शामिल मैं हरेक की प्रशंसा करता हूं, लेकिन मैं इस बात से इनकार नहीं कर सकता है कि यह लेटर अहंकार, नफरत और श्रेष्ठता से भरा है, दिल दुखता है जब रंजनी-गायत्री जैसे दिग्गजों के खिलाफ ऐसे निर्देश दिए जाते हैं, मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि यह लेटर इतने प्रतिष्ठित कला संस्थान के लिए काफी अशोभनीय है'.

आखिर क्या है यह पूरा मामला नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ें....

ये भी पढ़ें : मद्रास म्यूजिक एकेडमी में हंगामा, दिग्गज कंपोजर टीएम कृष्णा को कलानिधि अवार्ड देने से भड़के कन्नड़ सिंगर्स

हैदराबाद : मद्रास म्यूजिक एकेडमी अवार्ड 2024 का मामला थोड़ा और आगे बढ़ा है. एकेडमी ने कर्नाटक म्यूजिक इंडस्ट्री की दिग्गज गायिका रंजनी और गायत्री को इस बात पर लताड़ लगाई है कि दोनों सिंगर्स ने दिग्गज और पॉपुलर कंपोजर टीएम कृष्णा को संगीत कलानिधि अवार्ड के लिए चुने जाने पर आपत्ति जताई है. एकेडमी ने दोनों ही दिग्गज गायिका को उनके पत्र पर जवाब देते हुए जमकर लताड़ा है. गौरतलब है कि रंजनी और गायत्री ने म्यूजिक एकेडमी अवार्ड 2025 में शामिल ना होने का फैसला लिया है.

एकेडमी ने सिंगर्स को लताड़ा

मद्रास म्यूजिक एकेडमी के अध्यक्ष मुरली ने सिंगर्स के लेटर के जवाब में कहा है, '20 मार्च को मुझे आपका ज्वाइंट लेटर मिला है और मैं तुम दोनों से शॉक्ड हूं, आपका यह लेटर अनुचित और निंदनीय दावों से भरा है, जोकि आप पर मानहानि का मुकदमा भी खड़ा कर सकता है, क्योंकि आपने इस लेटर में दिग्गज कंपोजर की छवि को खराब करने का काम किया है, आपको बता दूं एकेडमी की कार्यकारी कमिटी ने इस अवार्ड के लिए टीएम कृष्णा को संगीत के क्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान के लिए चुना है'.

वहीं, एकडेमी के अध्यक्ष ने रंजनी और गायत्री पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, 'हमारे जवाब से पहले आपने अपनी आपत्तिनजक पोस्ट को सोशल मीडिया पर क्यों पोस्ट किया, मैंने देखा कि आपने अपना लेटर सोशल मीडिया पर छोड़ दिया है, जोकि अनुचित और असभ्य है और यह आपके इरादे और उद्देश्यों पर संदेह पैदा करता है'.

ग्रैमी अवार्ड विनर ने किया सपोर्ट

इधर, रंजनी और गायत्री को एकेडमी के लेटर पर ग्रैमी अवार्ड विनर कंपोजर रिकी केज ने अपना रिएक्शन दिया है. रिकी ने लिखा है, 'मैं कोई नहीं होता यह बताने वाला कि क्या गलत है और क्या सही और कौन इस प्रतिष्ठित अवार्ड संगीत कलानिधि का हकदार है, इसमें शामिल मैं हरेक की प्रशंसा करता हूं, लेकिन मैं इस बात से इनकार नहीं कर सकता है कि यह लेटर अहंकार, नफरत और श्रेष्ठता से भरा है, दिल दुखता है जब रंजनी-गायत्री जैसे दिग्गजों के खिलाफ ऐसे निर्देश दिए जाते हैं, मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि यह लेटर इतने प्रतिष्ठित कला संस्थान के लिए काफी अशोभनीय है'.

आखिर क्या है यह पूरा मामला नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ें....

ये भी पढ़ें : मद्रास म्यूजिक एकेडमी में हंगामा, दिग्गज कंपोजर टीएम कृष्णा को कलानिधि अवार्ड देने से भड़के कन्नड़ सिंगर्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.