मुंबई : ग्लोबल इंग्लिश सिंगर एड शिरीन इन दिनों अपने भारत दौरे पर हैं. वह एशिया में अपने सिंगिंग कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे हैं. आगामी 16 मार्च को शिरीन मुंबई में लाइव कॉन्सर्ट में इंडियन फैंस का समा बांधेंगे. इससे पहले बीती रात शिरीन ने बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान और उनकी फैमिली से मुलाकात की. साथ ही फराह खान ने भी शिरीन के साथ जमकर मस्ती की है. अब ग्लैमरस गौरी खान ने शिरीन संग अपनी खूबसूरत तस्वीर साझा की है.
गौरी खान ने आज 14 मार्च को अपनी इंस्टास्टोरी पर एड शिरीन संग अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में गौरी खान ब्लू रंग की खूबसूरत ड्रेस में दिख रही हैं. वहीं, शिरीन ने ब्लैक पैंट पर व्हाइट टी-शर्ट पहनी हुई है और साथ ही शाहरुख खान ने एक डेनिम जैकेट भेट की है, जिस रेड कलर से X बना हुआ है.
गौरी खान ने इस तस्वीर को शेयर कर शिरीन के लिए लिखा है, आपको सुनकर वाकई बहुत मजा आया, शिरीन, हमारे साथ शाम बिताने के लिए धन्यवाद, और हां Dyavol.x की डेनिम जैकेट आप पर खूब फब रही है'.
इसके साथ ही गौरी खान ने एक तस्वीर कोरियोग्राफर फराह खान कुंदर के साथ भी शेयर की है. इस तस्वीर में फराह खान ब्लू और रेड कंस्ट्रास्ट कॉस्ट्यूम में देखा जा रहा है. बता दें, इससे पहले शाहरुख खान ने शिरीन संग अपना वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपना सिग्नेचर पोज सिंगर को सिखा रहे थे.
ये भी पढ़ें : WATCH: जब 'किंग खान' ने इंटरनेशनल सिंगर को सिखाया अपना सिग्नेचर पोज, फराह खान ने संभाली निर्देशन की कमान |