मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की ग्लैमरस पत्नी गौरी खान ने अपने नए वेंचर की शुरुआत की है. पेशे से इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने मुंबई में अपना पहला रेस्टोरेंट खोला है. खास बात यह है कि इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन बीती 6 फरवरी की रात को हुआ था. यानि वैलेंटाइन डे की शुरुआत से एक दिन पहले और वैलेंटाइन डे वीक के बीच आज 9 फरवरी को चॉकलेट डे के दिन गौरी खान ने अपने पहले रेस्टोरेंट की झलक दिखला दी है.
बेहद शाही है गौरी खान का पहला रेस्टोरेंट
बता दें, आज 9 फरवरी को गौरी खान ने अपने पहले रेस्टोरेंट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में गौरी खान नीले रंग की वन-पीस ड्रेस पहने अपने लक्जरी रेस्टोरेंट में खड़ी हैं. वहीं, गौरी खान के चारों तरफ रेस्टोरेंट में रखी टेबल दिख रही हैं. गौरी खान ने अपने पहले रेस्टोरेंट की अंदर की झलक दिखात हुए लिखा है, मेरा पहला हॉस्पिटेलिटी वेंचर टोरी मुंबई, जो कि अपने आप में बेहद लक्जरी और वेल फर्निश्ड है, जिसमें गोल्ड एसेंट और वाइब्रेंट लाइटिंग के साथ-साथ रिच रेड और हरियाली भी है, आइए टोरीमुंबई में आपका स्वागत है, आप सभी के लिए यह खुल चुका है.
खास दिन में खोला नया रेस्टोरेंट
वहीं, बीती 6 फरवरी की रात को गौरी खान को खाकी रंग के पैंट सूट में रेस्टोरेंट की लॉन्चिंग करते देखा गया था. शाहरुख खान और गौरी खान की लव-स्टोरी तो पूरी दुनिया जानती है. अब अगर आप भी अपनी एक खास लव स्टोरी क्रिएट करना चाहते हैं, तो देर किस बात की है. मुंबई में खुले सच्चे प्यार की मिशाल शाहरुख-गौरी के रेस्टोरेंट में जाइए और अपनी भी एक लव-स्टोरी बनाइए.
बिजनेसवुमन हैं गौरी खान
बता दें, गौरी खान एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर हैं. गौरी खान फिल्ममेकर करण जौहर, अनन्या पांडे और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई बॉलीवुड स्टार्स के घर का इंटीरियर डिजाइन कर चुकी हैं. गौरी खान को कई बॉलीवुड पार्टीज में भी अकसर स्पॉट किया जाता है. गौरी खान एक बिजनेसवुमन होने के साथ-साथ एक अच्छी पत्नी और मां भी हैं. इतना ही नहीं, गौरी अपने सबसे छोटे बेटे अबराम खान के स्कूल के फंक्शन में भी जाना नहीं छोड़ती हैं.
ये भी पढे़ं : अनन्या पांडे की मां ने शेयर की पेरिस ट्रिप की झलक, सुहाना और गौरी खान भी आईं नजर