ETV Bharat / entertainment

रिहाना से लेडी गागा तक Deepfake का शिकार हुईं ये ग्लोबल स्टार हसीनाएं, मेट गाला 2024 थीम पर फोटो वायरल - Met Gala 2024 Deepfake Photos - MET GALA 2024 DEEPFAKE PHOTOS

Met Gala 2024 Deepfake Photos : डीपफेक का काला साया दुनिया के सबसे फैशन इवेंट मेट गाला पर भी पड़ गया है. यहां से कई ग्बोल स्टार सुंदरियों की डीपफेक तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

MET GALA 2024 DEEPFAKE PHOTOS
MET GALA 2024 DEEPFAKE PHOTOS (मेट गाला 2024 (IMAGE- AP and AI Image From X))
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 7, 2024, 11:00 AM IST

मुंबई : फैशन इवेंट मेट गाला 2024 की महफिल सज चुकी है और यहां देसी और विदेशी सुंदरियां अपना-अपना खूबसूरत अंदाज दिखा रही हैं. वहीं, पॉप सिंगर रिहाना को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस कन्फ्यूज्ड हैं. सोशल मीडिया पर मेट गाला 2024 से रिहाना की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ फैंस कन्फ्यूज्ड है कि रिहाना ने मेट गाला 2024 अटैंड किया है या नहीं. क्या वाकई में डीपफेक का शिकार हुई हैं रिहाना? आइए जानते हैं.

रिहाना

'डायमंड' सिंगर रिहाना की वायरल डीपफेक तस्वीरों में वह गाउन में दिख रही हैं. बता दें, रिहाना की इस खूबसूरत गाउन में वायरल हो रही डीपफेक तस्वीरों पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं और फैंस जानना चाह रहे हैं कि रिहाना ने इवेंट अटैंड किया है या नहीं. चलिए हम आपको बताते हैं, कि रिहाना मेट गाला 2024 में नहीं आई हैं. इसकी वजह में सिंगर के तबीयत खराब बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉन्ट्रैक्टेड फ्लू की वजह रिहाना इस इवेंट को अटैंड नहीं कर पाई हैं.

वहीं, इस डीपफेक तस्वीरों में एक्ट्रेस ने फिगर-हगिंग ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें ग्रीन रंग के फूल हैं, हालांकि यह तस्वीर बिल्कुल ओरिजिनल लग रही है, लेकिन यह फेक है.

कैटी पेरी

रिहाना के साथ-साथ कैटी पैरी के भी मेट गाला से डीपफेक फोटोस वायरल हो रहे हैं. इस बार कैटी पेरी भी मेट गाला 2024 से दूर हैं. कैटी अपनी डीपफेक वायरल तस्वीरों में फ्लोरल गाउन में मेट गाला के रेड कार्पेट पर दिख रही हैं. वहीं, कैटी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीरें शेयर कर उन्हें एआई इमेज बताया है और साथ ही कहा है कि डीपफेक से सावधान रहें.

लेडी गागा

पॉप अमेरिकन सिंगर लेडी गागा भी मेट गाला 2024 में डीपफेक का शिकार हुई हैं. बता दें, लेडी गागा ने भी इस बार मेट गाला में दस्तक नहीं दी है, जबकि उनकी एआई जेनरेटेड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन वायरल तस्वीरों में लेडी गागा को व्हाइट कॉस्ट्यूम में देखा जा रहा है जो इस साल की थीम स्लीपिंग ब्यूटीज- रीवेकनिंग फैशन से मैच कर रही हैं.

बता दें, साल 2005 से मेट गाला पारंपरिक तौर पर मई के पहले सोमवार को आयोजित किया जाता है. यह हर साल न्यूयॉर्क सिटी (अमेरिका) में होता है.

ये भी पढे़ं :

बॉलीवुड स्टार्स को स्टनिंग लगा आलिया भट्ट का मेट गाला 2024 लुक, एक्ट्रेस की मां-बहन ने भी लुटाया प्यार - Alia Bhatt Met Gala Look


मेट गाला 2024 में छाईं ईशा अंबानी, 10 हजार घंटों में तैयार हुआ मुकेश अंबानी की बेटी का साड़ी वाला गाउन, जानें इसकी खासियत - Met Gala 2024

मुंबई : फैशन इवेंट मेट गाला 2024 की महफिल सज चुकी है और यहां देसी और विदेशी सुंदरियां अपना-अपना खूबसूरत अंदाज दिखा रही हैं. वहीं, पॉप सिंगर रिहाना को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस कन्फ्यूज्ड हैं. सोशल मीडिया पर मेट गाला 2024 से रिहाना की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ फैंस कन्फ्यूज्ड है कि रिहाना ने मेट गाला 2024 अटैंड किया है या नहीं. क्या वाकई में डीपफेक का शिकार हुई हैं रिहाना? आइए जानते हैं.

रिहाना

'डायमंड' सिंगर रिहाना की वायरल डीपफेक तस्वीरों में वह गाउन में दिख रही हैं. बता दें, रिहाना की इस खूबसूरत गाउन में वायरल हो रही डीपफेक तस्वीरों पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं और फैंस जानना चाह रहे हैं कि रिहाना ने इवेंट अटैंड किया है या नहीं. चलिए हम आपको बताते हैं, कि रिहाना मेट गाला 2024 में नहीं आई हैं. इसकी वजह में सिंगर के तबीयत खराब बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉन्ट्रैक्टेड फ्लू की वजह रिहाना इस इवेंट को अटैंड नहीं कर पाई हैं.

वहीं, इस डीपफेक तस्वीरों में एक्ट्रेस ने फिगर-हगिंग ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें ग्रीन रंग के फूल हैं, हालांकि यह तस्वीर बिल्कुल ओरिजिनल लग रही है, लेकिन यह फेक है.

कैटी पेरी

रिहाना के साथ-साथ कैटी पैरी के भी मेट गाला से डीपफेक फोटोस वायरल हो रहे हैं. इस बार कैटी पेरी भी मेट गाला 2024 से दूर हैं. कैटी अपनी डीपफेक वायरल तस्वीरों में फ्लोरल गाउन में मेट गाला के रेड कार्पेट पर दिख रही हैं. वहीं, कैटी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीरें शेयर कर उन्हें एआई इमेज बताया है और साथ ही कहा है कि डीपफेक से सावधान रहें.

लेडी गागा

पॉप अमेरिकन सिंगर लेडी गागा भी मेट गाला 2024 में डीपफेक का शिकार हुई हैं. बता दें, लेडी गागा ने भी इस बार मेट गाला में दस्तक नहीं दी है, जबकि उनकी एआई जेनरेटेड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन वायरल तस्वीरों में लेडी गागा को व्हाइट कॉस्ट्यूम में देखा जा रहा है जो इस साल की थीम स्लीपिंग ब्यूटीज- रीवेकनिंग फैशन से मैच कर रही हैं.

बता दें, साल 2005 से मेट गाला पारंपरिक तौर पर मई के पहले सोमवार को आयोजित किया जाता है. यह हर साल न्यूयॉर्क सिटी (अमेरिका) में होता है.

ये भी पढे़ं :

बॉलीवुड स्टार्स को स्टनिंग लगा आलिया भट्ट का मेट गाला 2024 लुक, एक्ट्रेस की मां-बहन ने भी लुटाया प्यार - Alia Bhatt Met Gala Look


मेट गाला 2024 में छाईं ईशा अंबानी, 10 हजार घंटों में तैयार हुआ मुकेश अंबानी की बेटी का साड़ी वाला गाउन, जानें इसकी खासियत - Met Gala 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.