ETV Bharat / entertainment

'भैरवा' से 'सुप्रीम यास्कीन' तक, 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज से पहले मिले इन 10 अहम किरदारों से - Kalki 2898 AD Characters - KALKI 2898 AD CHARACTERS

10 Characters of Kalki 2898 AD : प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी कल 27 जून को ग्लोबली रिलीज होने जा रही है और इससे पहले आप मिलिए फिल्म के इन अहम 10 किरदारों से.

10 Characters of Kalki 2898 AD
कल्कि 2898 एडी के कैरेक्टर (IMAGE- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 26, 2024, 12:05 PM IST

हैदराबाद : साल 2024 की अबतक की सबसे बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज के लिए तैयार खड़ी है. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे सुपरस्टार से सजी फिल्म कल्कि 2898 एडी कल यानि 27 जून को दर्शकों के सामने होगी. कल्कि 2898 एडी की रिलीज से पहले हम आपको मिलाने जा रहे हैं, फिल्म के उन 10 खास किरदारों से, जो फिल्म में सबसे अहम रोल प्ले करने जा रहे हैं.

भैरवा

प्रभास को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में उनका डबल रोल होगा. प्रभास फिल्म के पुराने युग में कल्कि और नए युग में भैरवा के रोल में नजर आएंगे.

सुमति

कल्कि 2898 एडी के ट्रेलर में दीपिका पादुकोण का रोल देखने के बाद पता चलता है कि यह शाहरुख खान की फिल्म जवान से मिलता-जुलता है. दीपिका एक ऐसे वरदान को जन्म देंगी, जो दुनिया से बुराई का सर्वनाश करेगा.

अश्वत्थामा

फिल्म कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा का रोल प्ले करने जा रहे हैं, जो कल्कि के विलेन को मारने में अहम रोल प्ले करेंगे. अश्वत्थामा के रोल में अमिताभ बच्चन साउथ सुपरस्टार प्रभास के रोल भैरवा के लिए ढाल बनकर खड़े रहेंगे.

बुज्जी

प्रभास फिल्म कल्कि 2898 एडी में दुश्मनों से अकेले नहीं लड़ेंगे. प्रभास के हर बुरे समय में बुज्जी उनकी मदद करने पहुंचेंगे और दुश्मनों के छक्के छुड़ाएंगे.

रॉक्सी

कल्कि 2898 एडी में बोल्डनेस का भी तड़का लगने वाला है. बॉलीवुड की ग्लैमरस गर्ल दिशा पटानी फिल्म कल्कि 2898 एडी में रॉक्सी का किरदार करेंगी, जो कि भैरवा के साथ मिलकर दुश्मनों से लड़ती दिखेंगी. भैरवा और रॉक्सी फिल्म कल्कि 2898 एडी के दूसरे युग की कहानी में दिखेंगे.

वीरन

साउथ फिल्मों के सपोर्टिंग एक्टर पशुपति फिल्म में वीरन का किरदार करेंगे, जो कल्कि 2898 एडी के शहर संभाला में एक योद्धा का रोल करने जा रहे हैं.

मानस

सास्वता चटर्जी फिल्म कल्कि 2898 एडी में कमांडर मानस का रोल प्ले करेंगे, जो कि भैरवा के मिशन में उनकी मदद करते दिखेंगे.

कियारा

एक्ट्रेस एना बेन का कल्कि 2898 एडी में खास रोल है. वह वीरन के एक एसोसिएट के रोल में होंगी, जो संभाला में दुश्मनों संग जंग में लड़ती दिखेंगी.

मरियम

एक्ट्रेस शोभना का फिल्म में किरदार मरियम का है. कल्कि 2898 एडी की दु्निया की एक असहाय महिला जो न्याय के इंतजार में बैठी नजर आने वाली हैं.

सुप्रीम यास्कीन

साउथ सुपरस्टार कमल हासन फिल्म कल्कि 2898 एडी से अपने फैंस को कुछ नया दिखाने जा रहे हैं. कल्कि 2898 एडी में कमल हासन विलेन सुप्रीम यास्कीन के रोल में होंगे, जिसे अपना शरीर कायम करने के लिए एक नया शरीर चाहिए होता है. फिल्म की पूरी कहानी इस रोल पर ही टिकी है. अब देखना होगा कि कल कल्कि 2898 एडी को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

ये भी पढ़ें :

प्रभास के फैंस के बीच 'कल्कि 2898 एडी' का तगड़ा क्रेज, सरकार ने बढ़ाए टिकट के दाम - Kalki 2898 AD


'कल्कि 2898 एडी' ने एडवांस बुकिंग में रचा इतिहास, प्रभास की फिल्म ने तोड़ा 'बाहुबली 2' और 'जवान' का रिकॉर्ड - Kalki 2898 AD Advance Booking


'कल्कि 2898 एडी' की सबसे महंगी टिकट, जानिए कितने की और कौन से शहर में बिकी - Kalki 2898 AD Ticket


हैदराबाद : साल 2024 की अबतक की सबसे बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज के लिए तैयार खड़ी है. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे सुपरस्टार से सजी फिल्म कल्कि 2898 एडी कल यानि 27 जून को दर्शकों के सामने होगी. कल्कि 2898 एडी की रिलीज से पहले हम आपको मिलाने जा रहे हैं, फिल्म के उन 10 खास किरदारों से, जो फिल्म में सबसे अहम रोल प्ले करने जा रहे हैं.

भैरवा

प्रभास को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में उनका डबल रोल होगा. प्रभास फिल्म के पुराने युग में कल्कि और नए युग में भैरवा के रोल में नजर आएंगे.

सुमति

कल्कि 2898 एडी के ट्रेलर में दीपिका पादुकोण का रोल देखने के बाद पता चलता है कि यह शाहरुख खान की फिल्म जवान से मिलता-जुलता है. दीपिका एक ऐसे वरदान को जन्म देंगी, जो दुनिया से बुराई का सर्वनाश करेगा.

अश्वत्थामा

फिल्म कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा का रोल प्ले करने जा रहे हैं, जो कल्कि के विलेन को मारने में अहम रोल प्ले करेंगे. अश्वत्थामा के रोल में अमिताभ बच्चन साउथ सुपरस्टार प्रभास के रोल भैरवा के लिए ढाल बनकर खड़े रहेंगे.

बुज्जी

प्रभास फिल्म कल्कि 2898 एडी में दुश्मनों से अकेले नहीं लड़ेंगे. प्रभास के हर बुरे समय में बुज्जी उनकी मदद करने पहुंचेंगे और दुश्मनों के छक्के छुड़ाएंगे.

रॉक्सी

कल्कि 2898 एडी में बोल्डनेस का भी तड़का लगने वाला है. बॉलीवुड की ग्लैमरस गर्ल दिशा पटानी फिल्म कल्कि 2898 एडी में रॉक्सी का किरदार करेंगी, जो कि भैरवा के साथ मिलकर दुश्मनों से लड़ती दिखेंगी. भैरवा और रॉक्सी फिल्म कल्कि 2898 एडी के दूसरे युग की कहानी में दिखेंगे.

वीरन

साउथ फिल्मों के सपोर्टिंग एक्टर पशुपति फिल्म में वीरन का किरदार करेंगे, जो कल्कि 2898 एडी के शहर संभाला में एक योद्धा का रोल करने जा रहे हैं.

मानस

सास्वता चटर्जी फिल्म कल्कि 2898 एडी में कमांडर मानस का रोल प्ले करेंगे, जो कि भैरवा के मिशन में उनकी मदद करते दिखेंगे.

कियारा

एक्ट्रेस एना बेन का कल्कि 2898 एडी में खास रोल है. वह वीरन के एक एसोसिएट के रोल में होंगी, जो संभाला में दुश्मनों संग जंग में लड़ती दिखेंगी.

मरियम

एक्ट्रेस शोभना का फिल्म में किरदार मरियम का है. कल्कि 2898 एडी की दु्निया की एक असहाय महिला जो न्याय के इंतजार में बैठी नजर आने वाली हैं.

सुप्रीम यास्कीन

साउथ सुपरस्टार कमल हासन फिल्म कल्कि 2898 एडी से अपने फैंस को कुछ नया दिखाने जा रहे हैं. कल्कि 2898 एडी में कमल हासन विलेन सुप्रीम यास्कीन के रोल में होंगे, जिसे अपना शरीर कायम करने के लिए एक नया शरीर चाहिए होता है. फिल्म की पूरी कहानी इस रोल पर ही टिकी है. अब देखना होगा कि कल कल्कि 2898 एडी को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

ये भी पढ़ें :

प्रभास के फैंस के बीच 'कल्कि 2898 एडी' का तगड़ा क्रेज, सरकार ने बढ़ाए टिकट के दाम - Kalki 2898 AD


'कल्कि 2898 एडी' ने एडवांस बुकिंग में रचा इतिहास, प्रभास की फिल्म ने तोड़ा 'बाहुबली 2' और 'जवान' का रिकॉर्ड - Kalki 2898 AD Advance Booking


'कल्कि 2898 एडी' की सबसे महंगी टिकट, जानिए कितने की और कौन से शहर में बिकी - Kalki 2898 AD Ticket


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.