हैदराबाद : मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के इतिहास में पहली बार पहली सऊदी अरब भाग लेने जा रहा है. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी अरब की मॉडल और इंफ्यूएंसर रूमी अलकाहतानी अपनी खूबसूरती का जलवा दिखाती नजर आएंगी. रूमी अलकाहतानी ने खुद यह गुडन्यूज अपने देशवासियों को दी है. रूमी अलकाहतानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. रूमी अलकाहतानी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व करेंगी.
रूमी अलकाहतानी ने दी गुडन्यूज
रूमी अलकाहतानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह स्ट्रैपलेस गाउन में देखी जा रही हैं. मौजूदा साल में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता मैक्सिको में होने जा रही है. इन तस्वीरों के साथ रूमी अलकाहतानी ने लिखा है, मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही हूं और मुझे बेहद खूबसूरत एहसास हो रहा है. बता दें, यह पहली बार होगा जब सऊदी अरब की कोई सुंदरी इस इंटरनेशल ब्यूटी पैजेंट के रैंप पर वॉक करेंगी.
यहां जलवा दिखा चुकीं हैं अलकाहतानी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूमी अलकाहतानी ने कहा है, मैं भी दुनिया की अलग-अलग संस्कृतियों के बारे में जानना चाहती हूं और अपने देश सऊदी अरब का नाम चमकाना चाहती हूं. बता दें, रूमी अलकाहतानी मिस मिडिल ईस्ट (सऊदी अरब), मिस अरब वर्ल्ड पीस 2021 और मिस वुमन (सऊदी अरब) का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.
रूमी अलकाहतानी के फॉलोअर्स
27 साल की रूमी अलकाहतानी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी पल-पल की अपडेट अपने फैंस तक पहुंचाती रहती हैं. रूमी अलकाहतानी को इंस्टाग्राम पर 10 लाख 2 हजार फैंस हैं.
सऊदी में महिलाओं को मिल रहा मौका
कहा जा रहा है कि सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान देश पर लगे इस्लामिक कट्टरवाद से लोगों के मुक्ति दिलाना चाहते हैं. ऐसे में सऊदी अरब में कई भौगोलिक परिवर्तन भी देखने को मिल रहे हैं. मोहम्मद बिन सलमान ने महिलाओं को लेकर कई छूट दी हैं और हाल ही में शराब की बिक्री को भी कुछ शर्तों के साथ वैध कर दिया है.
ये भी पढ़ें : निकारागुआ की पलासियोस बनीं मिस यूनिवर्स 2023 |