मुंबई : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फ्रेश जोड़ी की पहली फिल्म 'फाइटर' ने बीती 28 जनवरी को अपना चार दिनों का पहला वीकेंड पूरा कर लिया है. बीती 25 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ऋतिक के साथ तीसरी फिल्म फाइटर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगा दिया है. अब सिद्धार्थ की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी मारफ्लिक्स पिक्चर्स ने फाइटर के पहले वीकेंड का कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा पेश कर दिया है.
4 दिनों में 200 करोड़ का कलेक्शन
पहले वीकेंड में फाइटर ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 200 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, फाइरट ग्लोबली दर्शकों का दिल जीत रही है. बता दें, फाइटर ने 37.6 करोड़ रुपये से वर्ल्डावाइड ओपनिंग की थी. वहीं, फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 123 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
मंडे टेस्ट में पास होगी फिल्म ?
बता दें, फाइटर ने बीते रविवार (28 जनवरी) को बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ का डोमेस्टिक कलेक्शन किया है. फिल्म ने 24.60 करोड़ से डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था और फिल्म ने दूसरे दिन (शुक्रवार) को सबसे ज्यादा 41.20 करोड़, तीसरे दिन शनिवार 27.60 करोड़ का कारोबार किया था. अब देखना होगा कि फिल्म अपने पहले सोमवार यानि आज 29 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर क्या करिश्मा करती है.
बता दें, ऋतिक-दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर की कमाई में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म के लिए अपने पहले सोमवार को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ भी कमाना मुश्किल हो सकता है.
ये भी पढ़ें : 'फाइटर' की स्क्रीनिंग से शारिब हाशमी ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, ऋतिक-दीपिका समेत फैंस को कहा थैंक्यू |