ETV Bharat / entertainment

ग्लोबल सिंगर एड शिरीन संग सेलेब्स, गौरी खान के रेस्टोरेंट 'टोरी' से आईं पार्टी की INSIDE तस्वीरें - ED Sheeran party at Torii

INSIDE PHOTOS : शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के रेस्टोरेंट टोरी में ग्लोबल सिंगर एड शिरीन के लिए पार्टी रखी गई. यहां देखें कौन-कौन स्टार्स इस पार्टी में शामिल हुआ था.

Farhan Akhtar
Farhan Akhtar
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 16, 2024, 3:26 PM IST

मुंबई : ग्लोबल सिंगर एड शिरीन आज 16 मार्च को अपना भारत में अपना कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं. इससे पहले बीरी 15 फरवरी की रात को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की ग्लैमरस वाइफ गौरी खान ने अपने नए रेस्टोरेंट टोरी में एक आलीशान पार्टी रखी. इस पार्टी में कई स्टार्स ने दस्तक दी. इसमें फराह खान अपनी पूरी फैमिली के साथ टोरी में आई थीं. वहीं, ऋतिक रोशन अपने दोनों बच्चे और गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग यहां पहुंचे थे.

वहीं, इस पार्टी में संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर, हुमा कुरैशी, महीप कपूर, फराह खान, चंकी पांडे और उनकी पत्नी भावना पांडे, एक्टर फरहान अख्तर समेत कई स्टार्स यहां पहुंचे थे. अब इन सभी स्टार्स ने एड शिरीन संग अपनी-अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.

हुमा कुरैशी ने टोरी में हुई इस पार्टी की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें एड शिरीन, फराह खान, डायना पेंटी, सिद्धार्थ और अदिति राव, राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा संग दिख रहे हैं.

इस पार्टी में एक्टर और फिल्म मेकर फरहान अख्तर भी पहुंचे थे और उन्होंने सिंगर संग अपनी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर कर फरहान ने लिखा है, एड तुमसे मिसकर अच्छा लगा और शानदार रात रही.

बता दें, फराह खान ने अपने बच्चों संग एड शिरीन की तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं, माधुरी दीक्षित अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने संग इस पार्टी में शामिल हुईं. इतना ही नहीं मलाइका अरोड़ा भी इस पार्टी में दिखीं.

ये भी पढ़ें : गौरी खान के रेस्टोरेंट Torii में ग्लोबल सिंगर एड शिरीन के लिए खास पार्टी, 'किंग खान' की फैमिली समेत दिखे ये स्टार्स

मुंबई : ग्लोबल सिंगर एड शिरीन आज 16 मार्च को अपना भारत में अपना कॉन्सर्ट करने जा रहे हैं. इससे पहले बीरी 15 फरवरी की रात को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की ग्लैमरस वाइफ गौरी खान ने अपने नए रेस्टोरेंट टोरी में एक आलीशान पार्टी रखी. इस पार्टी में कई स्टार्स ने दस्तक दी. इसमें फराह खान अपनी पूरी फैमिली के साथ टोरी में आई थीं. वहीं, ऋतिक रोशन अपने दोनों बच्चे और गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग यहां पहुंचे थे.

वहीं, इस पार्टी में संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर, हुमा कुरैशी, महीप कपूर, फराह खान, चंकी पांडे और उनकी पत्नी भावना पांडे, एक्टर फरहान अख्तर समेत कई स्टार्स यहां पहुंचे थे. अब इन सभी स्टार्स ने एड शिरीन संग अपनी-अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.

हुमा कुरैशी ने टोरी में हुई इस पार्टी की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें एड शिरीन, फराह खान, डायना पेंटी, सिद्धार्थ और अदिति राव, राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा संग दिख रहे हैं.

इस पार्टी में एक्टर और फिल्म मेकर फरहान अख्तर भी पहुंचे थे और उन्होंने सिंगर संग अपनी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर कर फरहान ने लिखा है, एड तुमसे मिसकर अच्छा लगा और शानदार रात रही.

बता दें, फराह खान ने अपने बच्चों संग एड शिरीन की तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं, माधुरी दीक्षित अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने संग इस पार्टी में शामिल हुईं. इतना ही नहीं मलाइका अरोड़ा भी इस पार्टी में दिखीं.

ये भी पढ़ें : गौरी खान के रेस्टोरेंट Torii में ग्लोबल सिंगर एड शिरीन के लिए खास पार्टी, 'किंग खान' की फैमिली समेत दिखे ये स्टार्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.