ETV Bharat / entertainment

'वो 3 हजार और हम 120 बहादुर', भारत-चीन युद्ध पर बेस्ड फिल्म का एलान, सामने आया धांसू पोस्टर - 120 Bahadur - 120 BAHADUR

Movie 120 Bahadur : चीन ने भारत को जिस युद्ध में हराया था, उस पर फरहान अख्तर ने फिल्म का एलान कर दिया है. फरहान अख्तर ने फिल्म के नाम का एलान कर एक पोस्टर भी जारी किया है.

Movie 120 Bahadur
120 बहादुर (Movie Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 4, 2024, 12:22 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 12:35 PM IST

हैदराबाद : एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने आज 4 सितंबर को अपनी नई फिल्म का एलान किया है. फरहान अख्तर की नई फिल्म एक रियल वॉर बेस्ड फिल्म है, जिसका टाइटल है '120 बहादुर'. फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई फिल्म का एलान करते हुए इसका मोशन पोस्टर भी जारी किया है. फिल्म '120 बहादुर' की कहानी क्या है? कौन इस फिल्म को डायरेक्ट करेगा? फिल्म की स्टारकास्ट में कौन-कौन शामिल है आइए जानते हैं.

फरहान अख्तर ने अपनी नई फिल्म का एलान कर लिखा है, 'जो उन्होंने हासिल किया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा, मेरे लिए यह एक बड़े ही गौरव और सम्मान की बात है कि मैं आपको आदरणीय परम वीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी प्रस्तुत कर रहा हूं,

18 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई प्रसिद्ध रेजांग ला की लड़ाई, यह हमारे वीर सैनिकों की अद्वितीय वीरता, अदम्य साहस और नि:स्वार्थता की कहानी है, हम अत्यंत आभारी हैं कि इस अद्भुत वीरता की गाथा को पर्दे पर लाने में हमें भारतीय सेना का समर्थन और पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ'.

क्या है फिल्म की कहानी ?

फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध को दिखाएगी. बता दें, इस जंग में हमारी हार हुई थी. भारत-चीन युद्ध में चीन के 3 हजार सैनिकों के सामने भारत के 120 बहादुरों सैनिकों ने जमकर लोहा लिया था.

कौन करेगा डायरेक्ट?

फिल्म '120 बहादुर' को रजनीश 'रजी' घई डायरेक्ट करने जा रहे हैं. फिल्म की स्टोरी और स्क्रीनप्ले राजीव जी मेनन ने किया है. फिल्म के डायलॉग लिखने का काम सुमित अरोड़ा ने किया है. फिल्म में अमित त्रिवेदी का म्यूजिक होगा. वहीं, फिल्म के गाने फरहान अख्तर के गीतकार पिता जावेद अख्तर लिखने जा रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा हैं. फिल्म की स्टारकास्ट और इसकी रिलीज डे का भी खुलासा नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें :

फरहान अख्तर ने दिखलाई 'डॉन 3' की शूट लोकेशन की झलक?, यूजर्स कर रहे ये कमेंट्स - Farhan Akhtar Don 3


खत्म होने जा रहा इंतजार, इस दिन शुरू होगी रणवीर सिंह स्टारर 'डॉन 3', फरहान अख्तर ने की पुष्टि - Don 3


हैदराबाद : एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने आज 4 सितंबर को अपनी नई फिल्म का एलान किया है. फरहान अख्तर की नई फिल्म एक रियल वॉर बेस्ड फिल्म है, जिसका टाइटल है '120 बहादुर'. फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नई फिल्म का एलान करते हुए इसका मोशन पोस्टर भी जारी किया है. फिल्म '120 बहादुर' की कहानी क्या है? कौन इस फिल्म को डायरेक्ट करेगा? फिल्म की स्टारकास्ट में कौन-कौन शामिल है आइए जानते हैं.

फरहान अख्तर ने अपनी नई फिल्म का एलान कर लिखा है, 'जो उन्होंने हासिल किया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा, मेरे लिए यह एक बड़े ही गौरव और सम्मान की बात है कि मैं आपको आदरणीय परम वीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह और चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के सैनिकों की कहानी प्रस्तुत कर रहा हूं,

18 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई प्रसिद्ध रेजांग ला की लड़ाई, यह हमारे वीर सैनिकों की अद्वितीय वीरता, अदम्य साहस और नि:स्वार्थता की कहानी है, हम अत्यंत आभारी हैं कि इस अद्भुत वीरता की गाथा को पर्दे पर लाने में हमें भारतीय सेना का समर्थन और पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ'.

क्या है फिल्म की कहानी ?

फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध को दिखाएगी. बता दें, इस जंग में हमारी हार हुई थी. भारत-चीन युद्ध में चीन के 3 हजार सैनिकों के सामने भारत के 120 बहादुरों सैनिकों ने जमकर लोहा लिया था.

कौन करेगा डायरेक्ट?

फिल्म '120 बहादुर' को रजनीश 'रजी' घई डायरेक्ट करने जा रहे हैं. फिल्म की स्टोरी और स्क्रीनप्ले राजीव जी मेनन ने किया है. फिल्म के डायलॉग लिखने का काम सुमित अरोड़ा ने किया है. फिल्म में अमित त्रिवेदी का म्यूजिक होगा. वहीं, फिल्म के गाने फरहान अख्तर के गीतकार पिता जावेद अख्तर लिखने जा रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा हैं. फिल्म की स्टारकास्ट और इसकी रिलीज डे का भी खुलासा नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें :

फरहान अख्तर ने दिखलाई 'डॉन 3' की शूट लोकेशन की झलक?, यूजर्स कर रहे ये कमेंट्स - Farhan Akhtar Don 3


खत्म होने जा रहा इंतजार, इस दिन शुरू होगी रणवीर सिंह स्टारर 'डॉन 3', फरहान अख्तर ने की पुष्टि - Don 3


Last Updated : Sep 4, 2024, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.