नई दिल्ली : बिग बॉस विनर और पॉपुलर यूट्यूबर 'सिस्टम' एल्विश यादव के फैंस के लिए गुडन्यूज आई है. एल्विश को सांपों के जहर तस्करी मामले में आज 22 मार्च को जमानत मिल गई है. एल्विश को पूरे पांच दिनों बाद इस मामले में बेल मिली है. इस बात की जानकारी बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट अनुराग दोभाल ने दी है. एल्विश की बीती 17 मार्च को गिरफ्तारी हुई थी. एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लिया गया था.
एल्विश की पहली याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी थी और फिर जब दूसरी याचिका पर सुनवाई हुई तो उन्हें कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया. बता दें, अनुराग दोभाल ने अपने एक्स पोस्ट में एल्विश की बेल की गुडन्यूज शेयर की है. अनुराग ने लिखा है, ऊपर वाला कभी गलत नहीं करेगा, जमानत मिल गई'.
वहीं, सोशल मीडिया पर एल्विश के फैंस के बीच अलग ही खुशी का माहौल है. एक फैन ने लिखा है, अपना भाई बाहर आ गया'. एक लिखता है, भाई की जीत हुई'.
एल्विश पर नोएडा में आज से चार महीने पहले हुई रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई करने के चलते हाल ही में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सूरजपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.
एल्विश आईपीसी की धारा (वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972) 120बी, 284 और 289 के तहत केस दर्ज हुआ था. बीती 20 मार्च को सुनवाई के दौरान बेल नहीं मिली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बार एसोसिएशन की स्ट्राइक की वजह से उनकी जमानत में देरी हुई है.
ये भी पढ़ें : WATCH : यूट्यूबर को पिटने पर एल्विश की सफाई, बोले- उसने मेरे मां-बांप को जिंदा जलाने की धमकी दी थी |