ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'किंग खान' और गौरी खान के लिए ग्लोबल सिंगर एड शिरीन ने किया परफॉर्म, मन्नत से सामने आया वीडियो

Ed Sheeran Perform Shah Rukh Khan's Mannat: ग्लोबल सिंगर एड शिरीन कुछ दिन पहले बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से मिलने के लिए मन्नत गए थे. वहां से सिंगर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे 'किंग खान' और उनकी 'क्वीन' गौरी खान के लिए परफॉर्म करते दिखें. देखें वीडियो...

Ed Sheeran performing for Shah Rukh Khan and Gauri khan
(फोटो- @gaurikhan इंस्टाग्राम)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 15, 2024, 9:01 AM IST

मुंबई: ग्लोबल सिंगर एड शिरीन इन दिनों अपने भारत यात्रा को इंजॉय कर रहे हैं. वे मुंबई में कई मशहूर हस्तियों से मिल रहे हैं. कुछ दिन पहले ही वे बॉलीवुड के 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान और गौरी खान से मिले थे. सिंगर के साथ शाहरुख खान और गौरी खान ने अपने खास मुलाकात की झलक सोशल मीडिया पर साझा किया था. अब सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे किंग खान के 'मन्नत' में परफॉर्म करते दिख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एड शिरीन को सोफे पर बैठे अपने गिटार के साथ अपने हिट गीत 'थिंकिंग आउट लाउड' गाते हुए सुना जा सकता है. उनके आस-पास कुछ लोग बैठे है जो इस खास पल को कैमरे में कैद करते दिख रहे हैं.

किंग खान की क्वीन गौरी खान ने हाल ही में एड शिरीन के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थी. तस्वीर में गौरी जहां ब्लू कलर के ड्रेस में खूबसूरत दिख रही थी, वहीं व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जैकेट, जिस पर एक्स का साइन बना हुआ है, में हैंडसम लग रहे थे.

शाहरुख खान और एड ने भी इंस्टाग्राम पर एक साथ का वीडियो शेयर किया था, जिसमें एसआरके सिंगर को अपना सिग्नेचर पोज सिखाते दिख रहे थे. इस पल को फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने कैमरे में किया. बता दें कि एड शिरीन 2024 में अपने एशिया और यूरोप टूर पर निकले हैं. भारत यात्रा उनके टूर का आखिरी चरण है. वे 16 मार्च को मुंबई में लाइव परफार्म करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: ग्लोबल सिंगर एड शिरीन इन दिनों अपने भारत यात्रा को इंजॉय कर रहे हैं. वे मुंबई में कई मशहूर हस्तियों से मिल रहे हैं. कुछ दिन पहले ही वे बॉलीवुड के 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान और गौरी खान से मिले थे. सिंगर के साथ शाहरुख खान और गौरी खान ने अपने खास मुलाकात की झलक सोशल मीडिया पर साझा किया था. अब सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे किंग खान के 'मन्नत' में परफॉर्म करते दिख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एड शिरीन को सोफे पर बैठे अपने गिटार के साथ अपने हिट गीत 'थिंकिंग आउट लाउड' गाते हुए सुना जा सकता है. उनके आस-पास कुछ लोग बैठे है जो इस खास पल को कैमरे में कैद करते दिख रहे हैं.

किंग खान की क्वीन गौरी खान ने हाल ही में एड शिरीन के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थी. तस्वीर में गौरी जहां ब्लू कलर के ड्रेस में खूबसूरत दिख रही थी, वहीं व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जैकेट, जिस पर एक्स का साइन बना हुआ है, में हैंडसम लग रहे थे.

शाहरुख खान और एड ने भी इंस्टाग्राम पर एक साथ का वीडियो शेयर किया था, जिसमें एसआरके सिंगर को अपना सिग्नेचर पोज सिखाते दिख रहे थे. इस पल को फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने कैमरे में किया. बता दें कि एड शिरीन 2024 में अपने एशिया और यूरोप टूर पर निकले हैं. भारत यात्रा उनके टूर का आखिरी चरण है. वे 16 मार्च को मुंबई में लाइव परफार्म करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.