ETV Bharat / entertainment

बंगाल राशन घोटाला मामले में इस एक्ट्रेस को लगा झटका, ईडी ने फिर से भेजा समन - Bengal ration scam case - BENGAL RATION SCAM CASE

Bengal ration scam case: बंगाल राशन घोटाला मामला एक बार फिर सुर्खियों में आया है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बंगाली एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता को एक बार फिर समन भेजा है.

Rituparna Sengupta
एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता (IANS)
author img

By IANS

Published : Jun 6, 2024, 1:31 PM IST

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए लोकप्रिय एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता को एक नया समन भेजा है. नए समन में सेनगुप्ता को अगले हफ्ते कोलकाता के साल्ट लेक स्थित ईडी दफ्तर में आने को कहा गया है. उन्हें बुधवार को ईडी की पूछताछ में उपस्थित होना था. लेकिन इसके बदले उन्होंने केंद्रीय एजेंसी को एक लेटर भेजा जिसमें उन्होंने कहा कि वो देश से बाहर हैं, इसलिए व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हो सकते.

हालांकि, लेटर में उन्होंने कहा कि वो जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं. उन्होंने ईडी को पूछताछ के लिए कोई बाद की तारीख बताने को कहा. सूत्रों ने बताया कि एक्ट्रेस से पत्र मिलने के बाद ईडी अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ के लिए उचित समय देने का फैसला किया.

सूत्रों ने बताया कि सेनगुप्ता का नाम उस समय सामने आया, जब ईडी अधिकारी राशन घोटाला मामले में एक आरोपी से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रहे थे. रितुपर्णा सेनगुप्ता से जांच के दौरान घोटाला में सामने आए कुछ लेन-देन में संबंध को स्पष्ट करने के लिए कहा जाएगा.

इससे पहले 2019 में सेनगुप्ता को पश्चिम बंगाल में रोज वैली चिटफंड घोटाले में ईडी अधिकारियों ने तलब किया था. उन्हें रोज वैली समूह की कुछ फिल्म प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए तलब किया गया था. आरोप लगाया गया था कि ये फिल्में रोज वैली के मार्केटिंग के जरिए निवेशकों को आकर्षक रिटर्न का वादा कर जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कर बनाई गई थीं.

यह भी पढ़ें:

कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए लोकप्रिय एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता को एक नया समन भेजा है. नए समन में सेनगुप्ता को अगले हफ्ते कोलकाता के साल्ट लेक स्थित ईडी दफ्तर में आने को कहा गया है. उन्हें बुधवार को ईडी की पूछताछ में उपस्थित होना था. लेकिन इसके बदले उन्होंने केंद्रीय एजेंसी को एक लेटर भेजा जिसमें उन्होंने कहा कि वो देश से बाहर हैं, इसलिए व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हो सकते.

हालांकि, लेटर में उन्होंने कहा कि वो जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं. उन्होंने ईडी को पूछताछ के लिए कोई बाद की तारीख बताने को कहा. सूत्रों ने बताया कि एक्ट्रेस से पत्र मिलने के बाद ईडी अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ के लिए उचित समय देने का फैसला किया.

सूत्रों ने बताया कि सेनगुप्ता का नाम उस समय सामने आया, जब ईडी अधिकारी राशन घोटाला मामले में एक आरोपी से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रहे थे. रितुपर्णा सेनगुप्ता से जांच के दौरान घोटाला में सामने आए कुछ लेन-देन में संबंध को स्पष्ट करने के लिए कहा जाएगा.

इससे पहले 2019 में सेनगुप्ता को पश्चिम बंगाल में रोज वैली चिटफंड घोटाले में ईडी अधिकारियों ने तलब किया था. उन्हें रोज वैली समूह की कुछ फिल्म प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए तलब किया गया था. आरोप लगाया गया था कि ये फिल्में रोज वैली के मार्केटिंग के जरिए निवेशकों को आकर्षक रिटर्न का वादा कर जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कर बनाई गई थीं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.