ETV Bharat / entertainment

44वीं वेडिंग एनिवर्सरी पर धर्मेंद्र-हेमा ने रचाई दोबारा शादी!, कपल की रोमांटिक तस्वीरें भी वायरल - Dharmendra Hema Malini - DHARMENDRA HEMA MALINI

Dharmendra Hema Get Married AGAIN? : धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी की 44वीं सालगरिह की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं. वहीं, कपल ने 44वीं सालगिरह पर दोबारा शादी रचाई है. देखें तस्वीरें

Dharmendra
Dharmendra (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 3, 2024, 9:56 AM IST

मुंबई : हिंदी सिनेमा के दिग्गज स्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने बीती 2 मई को अपनी शादी की 44वीं सालगिरह मनाई. इस मौके पर सदाबहार कपल ने एक-दूजे को विश किया. वहीं, कई स्टार्स और परिजनों ने भी कपल को शादी की सालगिरह की बधाई दी. वहीं, हेमा मालिनी ने शादी 44वीं सालगिरह पर स्टार हसबैंड धर्मेंद्र को शादी की बधाई दें, सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दिग्गज कपल जयमाला पहने दिख रहा है. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि कपल ने दोबारा शादी रचाई है.

हेमा मालिनी ने शादी की 44वीं सालगिरह पर अपने एक्स हैंडल पर तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में हेमा मालिनी को ट्रेडिशनल लुक में देखा जा रहा है. एक्ट्रेस ने पारंपरिक साड़ी पहन सिंदूर से अपनी मांग भरी है और वहीं धर्मेंद्र ने पीच कलर की शर्ट पहनी हुई है.वहीं, इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में धर्मेंद्र पत्नी को किस करते दिख रहे हैं. वहीं, इस मौके पर कपल की बड़ी बेटी ईशा देओल भी हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर हेमा ने लिखा है, आज घर से यह फोटो'. वहीं, ईशा देओल ने भी पेरेंट्स की तस्वीरें शेयर कर उन्हें बधाई दी है.

बता दें, साल 1980 में शादीशुदा धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल से शादी रचाई थी. फिल्म तू हसीन मैं जवान (1970) की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी थी. वहीं, यहीं से कपल ने शादी करने का फैसला ले लिया था, लेकिन हेमा के घरवाले इसके खिलाफ थे. धर्मेंद्र और हेमा ने किसी भी बात की परवाह ना करते हुए शादी रचाई. इस शादी से कपल को दो बेटे ईशा और अहाना देओल हैं.

ये भी पढ़ें :

WATCH: '44 साल का साथ और 2...', फैन के इस वीडियो पर दिल दे बैठीं 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी, वेडिंग एनिवर्सरी पर दिखाई खास झलक - Hema Dharmendra Wedding Anniversary


धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की शादी को हुए 44 साल, बेटी ईशा देओल ने खास अंदाज में किया विश - Dharmendra Hema Wedding Anniversary

मुंबई : हिंदी सिनेमा के दिग्गज स्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने बीती 2 मई को अपनी शादी की 44वीं सालगिरह मनाई. इस मौके पर सदाबहार कपल ने एक-दूजे को विश किया. वहीं, कई स्टार्स और परिजनों ने भी कपल को शादी की सालगिरह की बधाई दी. वहीं, हेमा मालिनी ने शादी 44वीं सालगिरह पर स्टार हसबैंड धर्मेंद्र को शादी की बधाई दें, सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दिग्गज कपल जयमाला पहने दिख रहा है. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि कपल ने दोबारा शादी रचाई है.

हेमा मालिनी ने शादी की 44वीं सालगिरह पर अपने एक्स हैंडल पर तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में हेमा मालिनी को ट्रेडिशनल लुक में देखा जा रहा है. एक्ट्रेस ने पारंपरिक साड़ी पहन सिंदूर से अपनी मांग भरी है और वहीं धर्मेंद्र ने पीच कलर की शर्ट पहनी हुई है.वहीं, इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में धर्मेंद्र पत्नी को किस करते दिख रहे हैं. वहीं, इस मौके पर कपल की बड़ी बेटी ईशा देओल भी हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर हेमा ने लिखा है, आज घर से यह फोटो'. वहीं, ईशा देओल ने भी पेरेंट्स की तस्वीरें शेयर कर उन्हें बधाई दी है.

बता दें, साल 1980 में शादीशुदा धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल से शादी रचाई थी. फिल्म तू हसीन मैं जवान (1970) की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी थी. वहीं, यहीं से कपल ने शादी करने का फैसला ले लिया था, लेकिन हेमा के घरवाले इसके खिलाफ थे. धर्मेंद्र और हेमा ने किसी भी बात की परवाह ना करते हुए शादी रचाई. इस शादी से कपल को दो बेटे ईशा और अहाना देओल हैं.

ये भी पढ़ें :

WATCH: '44 साल का साथ और 2...', फैन के इस वीडियो पर दिल दे बैठीं 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी, वेडिंग एनिवर्सरी पर दिखाई खास झलक - Hema Dharmendra Wedding Anniversary


धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की शादी को हुए 44 साल, बेटी ईशा देओल ने खास अंदाज में किया विश - Dharmendra Hema Wedding Anniversary

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.