हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर स्टारर मच अवेटेड फिल्म देवरा कल 27 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. देवरा पार्ट 1 ने एडवांस बुकिंग में देश और विदेश में मोटा कलेक्शन कर लिया है और अब कहा जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर कल्कि 2898 एडी की ओपनिंग डे की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. आइए जानते हैं देवरा पार्ट 1 पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती दिख रही है.
एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान को अहम रोल में देखा जाएगा. देवरा की एडवांस बुकिंग में टिकटों की सेल कर 2.5 मिलियन डॉलर कमा चुकी है. ऐसे में देवरा ओपनिंग डे पर कमाई की सेंचुरी लगाने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देवरा ओपनिंग डे पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करेगी. वहीं, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में क्रमश 60 और 70 करोड़ रुपये से खाता खोलेगी. वहीं, कर्नाटक में फिल्म 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन करती दिख रही है.
Thank you @AlwaysRamCharan garu ❤️
— Devara (@DevaraMovie) September 26, 2024
Kumbasthalanni baddhalu kottadaniki ready!! #Devara https://t.co/wtEpWFS97c pic.twitter.com/ZbGOkSk34h
तमिलनाडू, केरल और उत्तर भारत में फिल्म 11 से 12 करोड़ रुपये कमा सकती है. देवरा ओवरसीज में पहले दिन की कमाई से 45 करोड़ रुपये ग्रॉस कलेक्शन करने का अनुमान है और इस तरह देवरा ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 131 से 137 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. इस तरह फिल्म कल्कि 2898 एडी के बाद देवरा साल 2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन सकती है. कल्कि 2898 डी ने 170 करोड़ रुपये से ज्यादा से खाता खोला था.
साल 2024 में कल्कि 2898 एडी के बाद थलापति विजय की गोट ने 101.78 करोड़ रुपये और स्त्री 2 ने 86.50 करोड़ रुपये के ग्रॉस कलेक्शन से खाता खोला था.
ये भी पढे़ं : |