ETV Bharat / entertainment

दीपिका पादुकोण का डिलीवरी मंथ शुरू, सितंबर में कभी भी मां बन सकती हैं रणवीर सिंह की स्टार वाइफ - Deepika Padukone - DEEPIKA PADUKONE

Deepika Padukone Delivery Month : बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का डिलीवरी मंथ सितंबर शुरू हो चुका है. एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी ट्राइमेस्टर में चल रही हैं और इस महीने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कभी भी अपने फैंस को गुडन्यूज दे सकते हैं.

Deepika Padukone
दीपिका पादुकोण डिलीवरी मंथ शुरू (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 1, 2024, 6:57 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण पहली बार मां बनने का सुख प्राप्त करने जा रही हैं. दीपिका पादुकोण की डिलीवरी वाला मंथ सितंबर की शुरुआत हो चुकी है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सितंबर में किसी भी दिन पेरेंट्स बन सकते हैं. दीपिका और रणवीर सिंह ने अपने फैंस को मौजूदा साल के फरवरी महीने में प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज दी थी. कपल ने बताया था कि वो सितंबर 2024 में पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. अब जबकि सितंबर का महीना लग चुका है, तो दीपवीर के फैंस को गुडन्यूज का और भी बेसब्री से इंतजार हो रहा है.

कब हुई थी कपल की शादी?

बता दें, साल 2012 में बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला-रामलीला' के सेट पर रणवीर और दीपिका के बीच प्यार की शुरुआत हुई थी. फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और फिर कपल ने साथ में फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' की थी. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ये तीनों फिल्में सुपरहिट हैं. वहीं, यहां से दीपवीर की जोड़ी भी हिट होती चली गई. पांच साल डेट करने के बाद कपल ने इटली में 14 नवंबर 2018 में शादी रचाई थी. शादी के 6 साल बाद दीपिका पादुकोण अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. ऐसे में कपल और उनके फैंस के बीच एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा हाई हो गया है.

रणवीर-दीपिका का वर्कफ्रंट

दीपिका पादुकोण को प्रेग्नेंसी के एलान से पहले ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'फाइटर' (25 जनवरी 2024) में देखा गया था. इस फिल्म में दीपिका ने कई एक्शन सीन किए थे. इसके बाद 27 जून 2024 को प्रभास स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' रिलीज हुई थी, जिसमें दीपिका ने एक प्रेग्नेंट लेडी का रोल प्ले किया था. कहा जा रहा था कि फिल्म में दीपिका का बेबी बंप रियल था और 'कल्कि 2898 एडी' की शूटिंग सेट पर रणवीर सिंह भी जाया करते थे. वहीं, कल्कि 2898 एडी साल 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई है. अब दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को रोहित शेट्टी की कॉप एक्शन फिल्म 'सिंघम' अगेन में देखा जाएगा. 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर को देखा जाएगा.

वहीं, रणवीर सिंह की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (28 जुलाई 2024) में देखा गया था. वहीं, रणवीर सिंह डॉन 3 से चर्चा में हैं.

ये भी पढ़ें :

दीपिका पादुकोण की 'सिंघम अगेन' में कास्टिंग के बाद वुमन कॉप यूनिवर्स लाने की तैयारी में रोहित शेट्टी, पढ़ें डिटेल - Rohit Shetty


WATCH : दीपिका पादुकोण का फ्लोरल ड्रेस में छाया मैटरनिटी लुक, फैंस बोले- ये तो बड़ा क्लासी है - Deepika Padukone


WATCH: डिलीवरी से कुछ हफ्ते पहले मॉम टू बी दीपिका पादुकोण मुंबई में हुईं स्पॉट, बेबी बंप ने खींचा फैंस का ध्यान - Deepika Padukone


हैदराबाद: बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण पहली बार मां बनने का सुख प्राप्त करने जा रही हैं. दीपिका पादुकोण की डिलीवरी वाला मंथ सितंबर की शुरुआत हो चुकी है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सितंबर में किसी भी दिन पेरेंट्स बन सकते हैं. दीपिका और रणवीर सिंह ने अपने फैंस को मौजूदा साल के फरवरी महीने में प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज दी थी. कपल ने बताया था कि वो सितंबर 2024 में पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. अब जबकि सितंबर का महीना लग चुका है, तो दीपवीर के फैंस को गुडन्यूज का और भी बेसब्री से इंतजार हो रहा है.

कब हुई थी कपल की शादी?

बता दें, साल 2012 में बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला-रामलीला' के सेट पर रणवीर और दीपिका के बीच प्यार की शुरुआत हुई थी. फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और फिर कपल ने साथ में फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' की थी. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ये तीनों फिल्में सुपरहिट हैं. वहीं, यहां से दीपवीर की जोड़ी भी हिट होती चली गई. पांच साल डेट करने के बाद कपल ने इटली में 14 नवंबर 2018 में शादी रचाई थी. शादी के 6 साल बाद दीपिका पादुकोण अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं. ऐसे में कपल और उनके फैंस के बीच एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा हाई हो गया है.

रणवीर-दीपिका का वर्कफ्रंट

दीपिका पादुकोण को प्रेग्नेंसी के एलान से पहले ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'फाइटर' (25 जनवरी 2024) में देखा गया था. इस फिल्म में दीपिका ने कई एक्शन सीन किए थे. इसके बाद 27 जून 2024 को प्रभास स्टारर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' रिलीज हुई थी, जिसमें दीपिका ने एक प्रेग्नेंट लेडी का रोल प्ले किया था. कहा जा रहा था कि फिल्म में दीपिका का बेबी बंप रियल था और 'कल्कि 2898 एडी' की शूटिंग सेट पर रणवीर सिंह भी जाया करते थे. वहीं, कल्कि 2898 एडी साल 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई है. अब दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को रोहित शेट्टी की कॉप एक्शन फिल्म 'सिंघम' अगेन में देखा जाएगा. 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर को देखा जाएगा.

वहीं, रणवीर सिंह की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (28 जुलाई 2024) में देखा गया था. वहीं, रणवीर सिंह डॉन 3 से चर्चा में हैं.

ये भी पढ़ें :

दीपिका पादुकोण की 'सिंघम अगेन' में कास्टिंग के बाद वुमन कॉप यूनिवर्स लाने की तैयारी में रोहित शेट्टी, पढ़ें डिटेल - Rohit Shetty


WATCH : दीपिका पादुकोण का फ्लोरल ड्रेस में छाया मैटरनिटी लुक, फैंस बोले- ये तो बड़ा क्लासी है - Deepika Padukone


WATCH: डिलीवरी से कुछ हफ्ते पहले मॉम टू बी दीपिका पादुकोण मुंबई में हुईं स्पॉट, बेबी बंप ने खींचा फैंस का ध्यान - Deepika Padukone


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.