ETV Bharat / entertainment

बेंगलुरु के नितिन और दिल्ली के गौरव ने जीता 'डांस दीवाने 4' की चमचमाती ट्रॉफी, नगद राशि भी किया अपने नाम - Dance Deewane 4 winner - DANCE DEEWANE 4 WINNER

Dance Deewane 4 Winner: 'डांस दीवाने' सीजन 4 को अपना विनर मिल गया है. बेंगलुरु के नितिन और दिल्ली के गौरव ने 'डांस दीवाने 4' का ट्रॉफी जीता है. शो के जज माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी ने नितिन और गौरव को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

ETV
ETV (ETV)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 26, 2024, 8:13 AM IST

मुंबई: 'डांस दीवाने 4' ने बीते शनिवार, 25 मई को नितिन और गौरव को शो का विजेता घोषित किया. इस डांस रियलिटी शो के जज बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी थे. चैंपियंस ट्रॉफी और 20 लाख रुपये नकद पुरस्कार के रूप में घर ले गए.

भले ही नितिन (बैंगलोर) और गौरव (दिल्ली) देश के अलग-अलग कोनों से हैं, लेकिन डांस के प्रति उनके जुनून ने उन्हें शानदार जोड़ी बना दिया. शो के दौरान जज माधुरी दीक्षित ने उन्हें कई बार शगुन के तौर पर 101 रुपये भी दिए. इससे पहले टाइगर श्रॉफ ने भी उन्हें सपोर्ट किया था.

विजेताओं के बारे में बात करते हुए, माधुरी दीक्षित नेने ने एक बयान में कहा, 'ट्रॉफी और दर्शकों का दिल जीतने के लिए नितिन और गौरव को बधाई. उनके कई परफॉर्मेंस मास्टरपीस थी. मुझे यकीन है कि उनकी यह कला दुनिया को हैरान करने पर मजबूर कर देगी. उनकी जर्नी उस कला का जश्न मनाया जो मेरे दिल के बहुत करीब है. उन्हें कलाकार के रूप में बढ़ते हुए देखना मेरे लिए खुशी की बात है. जैसे ही वे इस सीजन की ट्रॉफी उठाएंगे, मुझे विश्वास है कि वे अपने कदमों से पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे.'

डांस रियलिटी शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में जहां सुनील शेट्टी ने 'संदेशे आते हैं' पर परफॉर्म किया, तो वहीं माधुरी ने 'खोया है' पर डांस किया. ग्रैंड फिनाले में कार्तिक आर्यन भी अपने फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने स्टेज पर अपनी आने वाली फिल्म 'चंदू चैंपियन' का प्रमोशन किया. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने मिलकर किया है, जबकि फिल्म का डारेक्टशन कबीर खान ने किया है. यह 14 जून, 2024 को नाटकीय रिलीज के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 'डांस दीवाने 4' ने बीते शनिवार, 25 मई को नितिन और गौरव को शो का विजेता घोषित किया. इस डांस रियलिटी शो के जज बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी थे. चैंपियंस ट्रॉफी और 20 लाख रुपये नकद पुरस्कार के रूप में घर ले गए.

भले ही नितिन (बैंगलोर) और गौरव (दिल्ली) देश के अलग-अलग कोनों से हैं, लेकिन डांस के प्रति उनके जुनून ने उन्हें शानदार जोड़ी बना दिया. शो के दौरान जज माधुरी दीक्षित ने उन्हें कई बार शगुन के तौर पर 101 रुपये भी दिए. इससे पहले टाइगर श्रॉफ ने भी उन्हें सपोर्ट किया था.

विजेताओं के बारे में बात करते हुए, माधुरी दीक्षित नेने ने एक बयान में कहा, 'ट्रॉफी और दर्शकों का दिल जीतने के लिए नितिन और गौरव को बधाई. उनके कई परफॉर्मेंस मास्टरपीस थी. मुझे यकीन है कि उनकी यह कला दुनिया को हैरान करने पर मजबूर कर देगी. उनकी जर्नी उस कला का जश्न मनाया जो मेरे दिल के बहुत करीब है. उन्हें कलाकार के रूप में बढ़ते हुए देखना मेरे लिए खुशी की बात है. जैसे ही वे इस सीजन की ट्रॉफी उठाएंगे, मुझे विश्वास है कि वे अपने कदमों से पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे.'

डांस रियलिटी शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में जहां सुनील शेट्टी ने 'संदेशे आते हैं' पर परफॉर्म किया, तो वहीं माधुरी ने 'खोया है' पर डांस किया. ग्रैंड फिनाले में कार्तिक आर्यन भी अपने फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. उन्होंने स्टेज पर अपनी आने वाली फिल्म 'चंदू चैंपियन' का प्रमोशन किया. फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने मिलकर किया है, जबकि फिल्म का डारेक्टशन कबीर खान ने किया है. यह 14 जून, 2024 को नाटकीय रिलीज के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.