ETV Bharat / entertainment

'छोटा भीम द कर्स ऑफ दमयान' का टीजर आउट, सुपरपावर के साथ दिखी क्यूट बच्चों की टोली - Chhota Bheem Teaser

Chhota Bheem Teaser: अनुपम खेर स्टारर फिल्म 'छोटा भीम द कर्स ऑफ दमयान' का टीजर आउट हो गया है. टीजर में बच्चों की टोली जबरदस्त एक्शन मोड में दिखी है. देखें फिल्म के टीजर की खास झलक...

Chhota Bheem Teaser
(फोटो- @ग्रीन गोल्ड टीवी यूट्यूब)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 14, 2024, 1:30 PM IST

मुंबई: बच्चों का फेवरेट कार्टून शो 'छोटा भीम' का पहला लाइव एक्शन एडेप्टेशन बन कर तैयार हो गया है. मेकर ने आज, 14 मार्च को 'छोटा भीम द कर्स ऑफ दमयान' का टीजर लॉन्च कर दिया है. टीजर ने फैंस और ऑडियंस को प्रभावित किया है. 'छोटा भीम द कर्स ऑफ दमयान' ने कार्टून शो के केरेक्टर को बड़े पर्दे पर लाने का काम किया है.

गुरुवार को अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'छोटा भीम द कर्स ऑफ दमयान' का टीजर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'छोटा भीम अब बड़े पर्दे पर. भीम और उसके फियरलेस गैंग में शामिल हों क्योंकि वे ढोलकपुर की रक्षा के लिए दमयान का सामना कर रहे हैं. 'छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान' 24 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जय हो.'

फिल्म के टीजर की बात करें तो 1.09 मिनट के टीजर में, कई वीएफएक्स-हैवी शॉट्स हैं, जो देखने में आकर्षक लग रहे हैं. टीजर में अनुपम खेर अहम भूमिका की भी झलक देखने को मिली है. वहीं, भीम की टोली अपने शहर ढोलकपुर को दमयान से बचाते दिखी. 'छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान' के टीजर को फैंस और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. लोगों ने पॉपुलर कार्टून शो को बड़े पर्दे पर लाने के लिए मेकर्स की तारीफ की है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

राजीव चिलका ने फिल्म का निर्देशन और निर्माण किया है. फिल्म मेकर हैदराबाद स्थित ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के को-फाउंडर और सीईओ हैं. राजीव कृष्णा कार्टून सीरीज और छोटा भीम समेत कई कार्टून्स के निर्माता हैं. 'छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान' 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बच्चों का फेवरेट कार्टून शो 'छोटा भीम' का पहला लाइव एक्शन एडेप्टेशन बन कर तैयार हो गया है. मेकर ने आज, 14 मार्च को 'छोटा भीम द कर्स ऑफ दमयान' का टीजर लॉन्च कर दिया है. टीजर ने फैंस और ऑडियंस को प्रभावित किया है. 'छोटा भीम द कर्स ऑफ दमयान' ने कार्टून शो के केरेक्टर को बड़े पर्दे पर लाने का काम किया है.

गुरुवार को अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'छोटा भीम द कर्स ऑफ दमयान' का टीजर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'छोटा भीम अब बड़े पर्दे पर. भीम और उसके फियरलेस गैंग में शामिल हों क्योंकि वे ढोलकपुर की रक्षा के लिए दमयान का सामना कर रहे हैं. 'छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान' 24 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जय हो.'

फिल्म के टीजर की बात करें तो 1.09 मिनट के टीजर में, कई वीएफएक्स-हैवी शॉट्स हैं, जो देखने में आकर्षक लग रहे हैं. टीजर में अनुपम खेर अहम भूमिका की भी झलक देखने को मिली है. वहीं, भीम की टोली अपने शहर ढोलकपुर को दमयान से बचाते दिखी. 'छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान' के टीजर को फैंस और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. लोगों ने पॉपुलर कार्टून शो को बड़े पर्दे पर लाने के लिए मेकर्स की तारीफ की है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

राजीव चिलका ने फिल्म का निर्देशन और निर्माण किया है. फिल्म मेकर हैदराबाद स्थित ग्रीन गोल्ड एनिमेशन के को-फाउंडर और सीईओ हैं. राजीव कृष्णा कार्टून सीरीज और छोटा भीम समेत कई कार्टून्स के निर्माता हैं. 'छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान' 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.