ETV Bharat / entertainment

CCL 2024 : किच्चा सुदीप की 'कर्नाटक बुलडोजर्स' का विजय रथ जारी, आर्य की 'चेन्नई राइनोस' को 67 रनों से हराया - कर्नाटक बुलडोजर्स चेन्नई राइनोस

Celebrity Cricket League 2024 : सीसीएल 2024 के 11वें मुकाबले में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की 'कर्नाटक बुलडोजर्स' साउथ स्टार आर्य की 'चेन्नई राइनोस' को 67 रनों से हराकर प्वाइंटस् टेबल में टॉप पर पहुंच गई हैं. यहां पढ़ें प्वाइंटस् टेबल.

CCL 2024
CCL 2024
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 4, 2024, 4:06 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 4:18 PM IST

हैदराबाद : इंडियन फिल्म स्टार्स की सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 का 11वां मुकाबला दो-दो बार की चैंपियन 'चेन्नई राइनोस' और 'कर्नाटक बुलडोजर्स' के बीच खेला गया. बीती 3 मार्च (रविवार) को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 'चेन्नई राइनोस' और 'कर्नाटक बुलडोजर्स' के बीच यह मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की टीम 'कर्नाटक बुलडोजर्स' ने साउथ एक्टर आर्य की टीम 'चेन्नई राइनोस' को 67 रनों से मात दी. इस जीत के बाद सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 सीजन 10 में 'कर्नाटक बुलडोजर्स' का विजय रथ जारी है.

CCL 2024
आर्य और रितेश देशमुख

चेन्नई राइनोस के कप्तान आर्य ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले राउंड में कर्नाटक बुलडोजर्स ने 53 रन बनाए और चेन्ननई राइनोस 84 रन बनाकर फिर गेंदबाजी करने उतरी. इसके बाद अपनी दूसरी पारी में कर्नाटक बुलडोजर्स ने 10 ओवरों में चेन्नई राइनोस के सामने 148/3 का लक्ष्य रखा और चेन्नई राइनोस को कुल 201 का टारेगट पार करने में पसीना छूट गया.

CCL 2024
चेन्नई राइनोस आर्य और 'कर्नाटक बुलडोजर्स' के किच्चा सुदीप

हालांकि, चेन्नई राइनोस के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर 3 विकेट खोकर 134 रन बनाए, लेकिन टीम 67 रनों से हार गई. वहीं, बीती 3 मार्च को रितेश देशमुख की मुंबई हीरोज ने भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी की टीम भोजुपरी दबंग्स को 1 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है.

CCL 2024
आर्य के साथ रितेश देशमुख

चेन्नई राइनोस पर बड़ी जीत के बाद कर्नाटक बुलडोजर्स प्वाइंटस् टेबल पर टॉप पर जा बैठी है. कर्नाटक बुलडोजर्स की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी आसान जीत है. कर्नाटक बुलडोजर्स ने इस टूर्नामेंट में अभी तीन मैच खेले हैं और तीनों में विजय हासिल की है.

CCL 2024
सीसीएल 2024 के कैप्टन किच्चा सुदीप

बता दें, कर्नाटक बुलडोजर्स ने 3 में से 3, चेन्नई राइनोस ने 3 में से 2, तेलुगू वॉरियर्स ने 3 में से 2, मुंबई हीरोज ने 3 में से 2, बंगाल टाइगर्स ने 2 में से 1, केरल स्ट्राइकर्स ने 3 में से 1 मुकाबले जीते हैं. वहीं, भोजपुरी दबंग्स को तीनों और सोनू सूद की टीम पंजाब द शेर को अपने दोनों मैचों में हार मिली है.

प्वाइंटस् टेबल

कर्नाटक बुलडोजर्स (2.25)

चेन्नई राइनोस (0.28)

तेलुगू वॉरियर्स (0.203)

मुंबई हीरोस (-0.467)

बंगाल टाइगर्स (0.075)

केरल स्ट्राइकर्स (-0.686)

भोजपुरी दबंग्स (-0.841)

पंजाब दे शेर (-1.152)

ये भी पढ़ें : CCL 2024 : रोमांचक मुकाबले में 'मुंबई हीरोज' से 1 रन से हारे 'भोजपुरी दबंग्स', टूर्नामेंट से बाहर हुई मनोज तिवारी की टीम


हैदराबाद : इंडियन फिल्म स्टार्स की सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 का 11वां मुकाबला दो-दो बार की चैंपियन 'चेन्नई राइनोस' और 'कर्नाटक बुलडोजर्स' के बीच खेला गया. बीती 3 मार्च (रविवार) को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 'चेन्नई राइनोस' और 'कर्नाटक बुलडोजर्स' के बीच यह मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की टीम 'कर्नाटक बुलडोजर्स' ने साउथ एक्टर आर्य की टीम 'चेन्नई राइनोस' को 67 रनों से मात दी. इस जीत के बाद सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2024 सीजन 10 में 'कर्नाटक बुलडोजर्स' का विजय रथ जारी है.

CCL 2024
आर्य और रितेश देशमुख

चेन्नई राइनोस के कप्तान आर्य ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले राउंड में कर्नाटक बुलडोजर्स ने 53 रन बनाए और चेन्ननई राइनोस 84 रन बनाकर फिर गेंदबाजी करने उतरी. इसके बाद अपनी दूसरी पारी में कर्नाटक बुलडोजर्स ने 10 ओवरों में चेन्नई राइनोस के सामने 148/3 का लक्ष्य रखा और चेन्नई राइनोस को कुल 201 का टारेगट पार करने में पसीना छूट गया.

CCL 2024
चेन्नई राइनोस आर्य और 'कर्नाटक बुलडोजर्स' के किच्चा सुदीप

हालांकि, चेन्नई राइनोस के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर 3 विकेट खोकर 134 रन बनाए, लेकिन टीम 67 रनों से हार गई. वहीं, बीती 3 मार्च को रितेश देशमुख की मुंबई हीरोज ने भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी की टीम भोजुपरी दबंग्स को 1 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है.

CCL 2024
आर्य के साथ रितेश देशमुख

चेन्नई राइनोस पर बड़ी जीत के बाद कर्नाटक बुलडोजर्स प्वाइंटस् टेबल पर टॉप पर जा बैठी है. कर्नाटक बुलडोजर्स की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी आसान जीत है. कर्नाटक बुलडोजर्स ने इस टूर्नामेंट में अभी तीन मैच खेले हैं और तीनों में विजय हासिल की है.

CCL 2024
सीसीएल 2024 के कैप्टन किच्चा सुदीप

बता दें, कर्नाटक बुलडोजर्स ने 3 में से 3, चेन्नई राइनोस ने 3 में से 2, तेलुगू वॉरियर्स ने 3 में से 2, मुंबई हीरोज ने 3 में से 2, बंगाल टाइगर्स ने 2 में से 1, केरल स्ट्राइकर्स ने 3 में से 1 मुकाबले जीते हैं. वहीं, भोजपुरी दबंग्स को तीनों और सोनू सूद की टीम पंजाब द शेर को अपने दोनों मैचों में हार मिली है.

प्वाइंटस् टेबल

कर्नाटक बुलडोजर्स (2.25)

चेन्नई राइनोस (0.28)

तेलुगू वॉरियर्स (0.203)

मुंबई हीरोस (-0.467)

बंगाल टाइगर्स (0.075)

केरल स्ट्राइकर्स (-0.686)

भोजपुरी दबंग्स (-0.841)

पंजाब दे शेर (-1.152)

ये भी पढ़ें : CCL 2024 : रोमांचक मुकाबले में 'मुंबई हीरोज' से 1 रन से हारे 'भोजपुरी दबंग्स', टूर्नामेंट से बाहर हुई मनोज तिवारी की टीम


Last Updated : Mar 4, 2024, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.