ETV Bharat / entertainment

फिल्म अभिनेता KRK के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बसपा सुप्रीमो मायावती पर की थी अभद्र टिप्पणी - Case registered against KRK - CASE REGISTERED AGAINST KRK

हमेशा अपने बयानों और ट्वीट को लेकर चर्चा में रहने वाले फिल्म अभिनेता राशिद कमाल खान (KRK) के खिलाफ सहारनपुर में केस दर्ज हुआ है. यह केस मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर दर्ज किया गया है.

अभिनेता राशिद कमाल खान (KRK)
अभिनेता राशिद कमाल खान (KRK) (Photo Credit; social media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 5:09 PM IST

सहारनपुर: बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी मामले में फिल्म अभिनेता राशिद कमाल खान (KRK) की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बसपा प्रत्याशी रहे माजिद अली के बड़े भाई KRK के खिलाफ थाना देवबंद में मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक गांव इंद्रपुर निवासी बसपा नेता सुशील कुमार ने थाना देवबंद में केआरके के खिलाफ तहरीर दी थी. जिसमें आरोप लगाए गए थे कि अभिनेता KRK ने 5 जून को बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ X अकॉउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी. KRK की आपत्तिजनक टिप्पणी से बहुजन समाज की भावनाएं आहत हुई हैं.

एसपी देहात सागर जैन. (Video Credit; Etv Bharat)

बता दें कि फ़िल्म अभिनेता कमाल राशिद खान बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके माजिद अली के बड़े भाई हैं, जो वर्तमान में मुंबई रहते हैं. KRK ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 12 जून को बसपा सुप्रीमो मायावती पर X अकाउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसमें लिखा था मायावती को भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा था कि ऐसे नेता को ईडी क्यों गिरफ्तार नहीं करती. कभी साइकिल चलाने वाली मायावती आज हजारों करोड़ों की मालकिन हैं.'

जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने माजिद अली और उनके बड़े भाई KRK को पार्टी से निष्काषित कर दिया था. बताया जा रहा है कि माजिद अली ने अपने बड़े भाई केआरके से दूरियां बना ली हैं. गौरतलब है कि KRK अकसर नेताओं और फ़िल्म अभिनेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि बसपा नेता की तहरीर के आधार पर थाना देवबंद पुलिस ने फुलास अकबरपुर गांव निवासी राशिद कमाल खान (KRK) के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच सीओ देवबंद अशोक सिसौदिया को सौंपी गई है. जांच के बाद आवश्यक कार्यवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-Nushrratt Bharuccha: KRK ने नुसरत की इजरायल से भारत वापसी पर जताया शक, ट्वीट कर लिखा- यह सब ड्रामा है...

सहारनपुर: बसपा सुप्रीमो मायावती पर अभद्र टिप्पणी मामले में फिल्म अभिनेता राशिद कमाल खान (KRK) की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बसपा प्रत्याशी रहे माजिद अली के बड़े भाई KRK के खिलाफ थाना देवबंद में मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक गांव इंद्रपुर निवासी बसपा नेता सुशील कुमार ने थाना देवबंद में केआरके के खिलाफ तहरीर दी थी. जिसमें आरोप लगाए गए थे कि अभिनेता KRK ने 5 जून को बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ X अकॉउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी. KRK की आपत्तिजनक टिप्पणी से बहुजन समाज की भावनाएं आहत हुई हैं.

एसपी देहात सागर जैन. (Video Credit; Etv Bharat)

बता दें कि फ़िल्म अभिनेता कमाल राशिद खान बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके माजिद अली के बड़े भाई हैं, जो वर्तमान में मुंबई रहते हैं. KRK ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 12 जून को बसपा सुप्रीमो मायावती पर X अकाउंट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसमें लिखा था मायावती को भ्रष्टाचारी बताते हुए कहा था कि ऐसे नेता को ईडी क्यों गिरफ्तार नहीं करती. कभी साइकिल चलाने वाली मायावती आज हजारों करोड़ों की मालकिन हैं.'

जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने माजिद अली और उनके बड़े भाई KRK को पार्टी से निष्काषित कर दिया था. बताया जा रहा है कि माजिद अली ने अपने बड़े भाई केआरके से दूरियां बना ली हैं. गौरतलब है कि KRK अकसर नेताओं और फ़िल्म अभिनेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं.

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि बसपा नेता की तहरीर के आधार पर थाना देवबंद पुलिस ने फुलास अकबरपुर गांव निवासी राशिद कमाल खान (KRK) के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच सीओ देवबंद अशोक सिसौदिया को सौंपी गई है. जांच के बाद आवश्यक कार्यवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-Nushrratt Bharuccha: KRK ने नुसरत की इजरायल से भारत वापसी पर जताया शक, ट्वीट कर लिखा- यह सब ड्रामा है...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.