मुंबई: नेशनल फिल्म अवॉर्ड यूके को राष्ट्रीय फिल्म अकादमी (एनएफए) हर साल आयोजित करता है. तमिल एक्टर धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' ने इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर सबका ध्यान खींचा है. फिल्म को यूके राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. 'कैप्टन मिलर' के अलावा, भूमि पेडनेकर की 'भक्षक' को भी इसी कैटेगरी में नामांकन मिला है.
विदेशी भाषा की कैटेगरी में मिला नॉमिनेशन
धनुष की कैप्टन मिलर और भूमि पेडनेकर की भक्षक को विदेशी भाषा की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. 'कैप्टन मिलर' और 'भक्षक' का मुकाबला अन्य फिल्मों से होगा जो विदेशी भाषा की कैटगरी में चुनी गई हैं. जैसे स्पेन की 'यू आर नॉट अलोन: फाइटिंग द वुल्फ पैक', जापान की 'द परेड्स', फिलीपींस की 'रेड ओलेरो: माबुहाय इज ए लाई'. जर्मनी से 'सिक्सटी मिनट्स' और 'द हार्टब्रेक एजेंसी'.
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर किया शेयर
कैप्टन मिलर के मेकर्स ने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया और इसकी अनाउंसमेंट की. अरुण मथेश्वरन द्वारा निर्देशित 'कैप्टन मिलर' में धनुष, संदीप किशन, प्रियंका मोहन, निवेदिता सतीश और एडवर्ड सोनेनब्लिक जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं. पीरियड ड्रामा है, जो भारत के इतिहास के एक खास चैप्टर पर आधारित है. दूसरी ओर, 'भक्षक' में भूमि पेडनेकर को एक जर्नलिस्ट का रोल प्ले करते हुए दिखाया गया है जो 'भक्षक' में एक जघन्य अपराध के बारे में सच्चाई का पता लगाने के लिए संघर्ष करती है. सच्ची घटनाओं से प्रेरित पुलकित सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई.