कान्स (फ्रांस): सिनेमा का ग्रैंड सेलिब्रेशन 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल दो दिन पहले कंटेंट और ग्लैमर के दस दिवसीय उत्सव के साथ शुरू हुआ. इस सिनेमाई भव्यता के बीच, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने फ्रेंच रिवेरा में भारतीय सिनेमा के साथ-साथ भारत की समृद्ध संस्कृति, व्यंजन और हस्तशिल्प का जश्न मनाने के लिए एक शाम पहली बार भारत पर्व की मेजबानी की.
रिलीज के अनुसार, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत एनएफडीसी द्वारा फिक्की के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम एक शानदार सफलता थी, जिसमें कान्स प्रतिनिधि शाम के असाधारण प्रदर्शन और फ्यूजन व्यंजनों का आनंद लिया. ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारतीय संस्कृति, व्यंजन और सिनेमा का प्रदर्शन करने वाली शाम में 250 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
इस कार्यक्रम में 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के पोस्टर का अनावरण किया गया. साथ ही उद्घाटन वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) के लिए सेव-द-डेट पोस्टर का भी अनावरण किया गया.
संजय जाजू, फिल्म मेकर अशोक अमृतराज, रिची मेहता, गायक शान, अभिनेता राजपाल यादव और फिल्म दिग्गज बॉबी बेदी के साथ अनावरण में शामिल हुए. इस अवसर के लिए विशेष रूप से आए शेफ वरुण टोटलानी ने एक मेनू तैयार किया, जो भारतीय संस्कृति की गर्मजोशी और आतिथ्य को दर्शाता है. उनकी पाक रचनाएं शाम का मुख्य आकर्षण थीं, जिससे उपस्थित लोगों को भारत के विविध और स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद मिला.
रात को मशहूर सिंगर सुनंदा शर्मा के परफॉर्मेंस ने कार्यक्रम में जान डाल दी. उन्होंने एनर्जेटिक पंजाबी गाने से सभी का दिल जीत लिया. उनके साथ उभरते गायक प्रगति, अर्जुन और शान के बेटे माही भी शामिल थे. संगीत कार्यक्रम का समापन 'मां तुझे सलाम' की जोशीली परफॉर्मेंस के साथ हुआ. बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला, असमिया सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अमी बरौआ और फिल्म क्रिटिक्स अनुपमा चोपड़ा इस अवसर पर उपस्थित रहीं.