ETV Bharat / entertainment

'IC 814: द कंधार हाईजैक':  विजय वर्मा की सीरीज पर भड़के दर्शक, बोले- आतंकवादियों के नाम हिंदुस्तानी... - Boycott IC 814

Vijay Varma IC 814 the Kandahar Hijack: 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई विजय वर्मा की सीरीज द कंधार हाईजैक को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि क्रिटीक्स ने इसे सराहा है लेकिन कुछ फैक्ट्स की वजह दर्शकों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

आईसी 814: द कंधार हाईजैक
IC 814 the Kandahar Hijack (Series Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 1, 2024, 3:55 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 4:11 PM IST

मुंबई: फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा की आईसी 814: कंधार हाईजैक इस वीकेंड पर रिलीज हुई रिलीज हुई और इसे सोशल मीडिया आलोचना का सामना करना पड़ा. यह सीरीज 1999 में आतंकवादियों द्वारा इंडियन एयरलाइंस के विमान के अपहरण की दिल दहला देने वाली घटनाओं को दर्शाती है आलोचकों ने सीरीज में कलाकारों की परफॉर्मेंस की तारीफ की लेकिन साथ ही कई नेटिजन्स ने सीरीज पर घटनाओं को ‘वाइटवॉश’ करने का आरोप लगाया है. वे सीरीज में दिखाए गए कुछ फैक्ट्स को लेकर नाराज हो गए.

आखिर क्यों उठी सीरीज को बॉयकॉट करने की मांग

दरअसल सीरीज में आतंकवादियों के नाम से छेड़छाड़ की गई है. नेटिजन्स नाराज हैं क्योंकि उनके नाम कथित तौर पर इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सईद, सनी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे. वहीं सीरीज में आतंकवादियों के नाम भोला, शंकर, डॉक्टर, बर्गर और चीफ रखे गए हैं. सीरीज में ऐसा दिखाया गया है कि आतंकवादियों के ये कोडनेम थे. इसी बात को लेकर कई दर्शक नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर इसे एक्सेप्टेबल नहीं बताया. कुछ लोगों ने गुगल पर आतंकवादियों के नाम का स्क्रीनशॉट लेकर इसे शेयर करते हुए लिखा- ये बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है आप आतंकवादियों के नाम बदलकर भारतीय नाम रख दें.

ये कलाकार शामिल

आईसी-814 द कंधार हाईजैक में कई बेहतरीन कलाकारों की टोली है. इनमें विजय वर्मा के अलावा नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, दीया मिर्जा, अरविंद स्वामी जैसे कलाकार अहल रोल प्ले कर रहे हैं. इस सीरीज को क्रिटीक्स ने खूब सराहा है. वहीं दर्शकों को भी एक्टर्स की परफॉर्मेंस शानदार लगी है. सीरीज 29 अगस्त को रिलीज हुई ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा की आईसी 814: कंधार हाईजैक इस वीकेंड पर रिलीज हुई रिलीज हुई और इसे सोशल मीडिया आलोचना का सामना करना पड़ा. यह सीरीज 1999 में आतंकवादियों द्वारा इंडियन एयरलाइंस के विमान के अपहरण की दिल दहला देने वाली घटनाओं को दर्शाती है आलोचकों ने सीरीज में कलाकारों की परफॉर्मेंस की तारीफ की लेकिन साथ ही कई नेटिजन्स ने सीरीज पर घटनाओं को ‘वाइटवॉश’ करने का आरोप लगाया है. वे सीरीज में दिखाए गए कुछ फैक्ट्स को लेकर नाराज हो गए.

आखिर क्यों उठी सीरीज को बॉयकॉट करने की मांग

दरअसल सीरीज में आतंकवादियों के नाम से छेड़छाड़ की गई है. नेटिजन्स नाराज हैं क्योंकि उनके नाम कथित तौर पर इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सईद, सनी, अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे. वहीं सीरीज में आतंकवादियों के नाम भोला, शंकर, डॉक्टर, बर्गर और चीफ रखे गए हैं. सीरीज में ऐसा दिखाया गया है कि आतंकवादियों के ये कोडनेम थे. इसी बात को लेकर कई दर्शक नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर इसे एक्सेप्टेबल नहीं बताया. कुछ लोगों ने गुगल पर आतंकवादियों के नाम का स्क्रीनशॉट लेकर इसे शेयर करते हुए लिखा- ये बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है आप आतंकवादियों के नाम बदलकर भारतीय नाम रख दें.

ये कलाकार शामिल

आईसी-814 द कंधार हाईजैक में कई बेहतरीन कलाकारों की टोली है. इनमें विजय वर्मा के अलावा नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, दीया मिर्जा, अरविंद स्वामी जैसे कलाकार अहल रोल प्ले कर रहे हैं. इस सीरीज को क्रिटीक्स ने खूब सराहा है. वहीं दर्शकों को भी एक्टर्स की परफॉर्मेंस शानदार लगी है. सीरीज 29 अगस्त को रिलीज हुई ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 1, 2024, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.