मुंबई : बिग बॉस ओटीटी 3 इस वक्त खूब विवादों में है और इसका जमकर विरोध भी हो रहा है. बिग बॉस ओटीटी 3 के विरोध का कारण है घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स अरमान मलिक और उनकी पत्नी कृतिका मलिक के इंटीमेट का वायरल वीडियो. अरमान और कृतिका को इस वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर खूब सुननी पड़ रही है और बिग बॉस के मेकर्स की भी आलोचना हो रही है. अब इस मामले पर बिग बॉस ओटीटी के प्रोड्यूसर का ऑफिशियल बयान सामने आया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो सिनेमा के प्रवक्ता ने इस मामले में एक बयान जारी कर इस वीडियो को फेक बताया है. साथ ही कहा है कि इस वीडियो को फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन लेंगे. प्रवक्ता ने आगे कहा, 'हम हमारे प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए उचित और सभी गाइडलाइंस का पालन करने वाले कंटेंट को ही दिखाते हैं, जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहे बिग बॉस ओटीटी 3 ने ऐसा कोई कंटेंट नहीं चलाया है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह क्लिप बनाई गई है, जो पूरी तरह से फेक है.
प्रवक्ता ने आगे कहा, 'हम जियो सिनेमा की अखंडता और हमारे दर्शकों का हम पर विश्वास जताने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन यह फेक वीडियो हमारे लिए सिर दर्द बन चुका है, हमारी टीम इस फेक वीडियो को बनाने वालों की पहचान कर रही है, इसकी पहचान होने के बाद हम उनके खिलाफ एक्शन लेने के लिए तैयार हैं.'
बता दें, अरमान और कृतिका का बेड से वायरल हुआ कथित इंटिमेट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब दौड़ रहा है और इसके लिए बिग बॉस के मेकर्स को खूब आलोचना सहनी पड़ रही है. वहीं, बीती 22 जुलाई को शिव सेना की विधायक मनीषा कायांदे ने शो पर बैन की मांग की और साथ ही मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
बता दें, पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नी पायल और कृतिका मलिक के साथ शो में आए थे. वहीं, पायल घर से बेघर हो चुकी हैं और उनके जाने के कुछ दिन बाद अरमान-कृतिका का बेड से वीडियो वायरल हुआ है.
ये भी पढ़ें : |