ETV Bharat / entertainment

WATCH : बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रोमो आउट, होस्ट की कुर्सी पर बैठे 'झक्कास' एक्टर अनिल कपूर - Bigg Boss OTT 3 Promo OUT - BIGG BOSS OTT 3 PROMO OUT

Bigg Boss OTT 3 Promo OUT : बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का पहला प्रोमो आउट हो गया है और बिग बॉस ओटीटी 3 के होस्ट का चेहरा भी सामने आ गया है. अनिल कपूर ने बिग बॉस ओटीटी 3 के होस्ट की कुर्सी कब्जा ली है. देखें प्रोमो

Bigg Boss OTT 3 Promo OUT
बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रोमो आउट (IMAGE- IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 31, 2024, 4:49 PM IST

Updated : May 31, 2024, 5:03 PM IST

हैदराबाद : मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का डिजिटल फॉर्म बिग बॉस ओटीटी 3 का आज 31 मई को पहला प्रोमो आ गया है. बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रोमो से खुलासा हो गया है कि इसे सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे. आज 31 मई की दोपहर जियो सिनेमा ने बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रोमो शेयर अपना नया होस्ट सामने ला दिया है. बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 करण जौहर, बिग बॉस ओटीटी 2 सलमान खान और बिग बॉस ओटीटी 3 अनिल कपूर होस्ट करने जा रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 जून में शुरू होने जा रहा है. बिग बॉस ओटीटी 3 का देखें नया प्रोमो.

बिग बॉस ओटीटी 3 में अनिल कपूर की 'झक्कास' एंट्री

बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रोमो की शुरुआत बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेंस्टेंट्स की लड़ाई के साथ शुरू होता है और इसके बाद अनिल कपूर प्रोमो में सूट-बूट में 'झक्कास' एंट्री लेते हुए सीटी बजाकर बोलते हैं, कुर्सी मंगा रे... इतने में पीछे से आवाज आती है. 'सर झक्कास'. इस पर अनिल कपूर बोलते हैं, 'ऐ बहुत हो गया रे झक्कास, करते हैं ना कुछ और खास. इसी के साथ अनिल कपूर होस्ट की कुर्सी पर बैठे पैर-पैर रख अपना स्वैग दिखाते हैं.

कब स्ट्रीम होगा बिग बॉस ओटीटी 3?

बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रोमो खत्म होते ही पीछे से आवाज आती है. बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 इस जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने जा रहा है. बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत 8 अगस्त 2021 से हुई थी और इसके 102 एपिसोड आए थे. बिग बॉस ओटीटी का ओपनिंग सीजन करण जौहर ने होस्ट किया था और इसकी विनर टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल बनी थीं. वहीं, बिग बॉस ओटीटी 2 को सलमान खान ने अपने हाथ में लिया, जिसमें सोशल मीडिया स्टार और पॉपुलर विवादित यूट्यूबर 'सिस्टम' उर्फ एल्विश यादव ने बाजी मारी थी. बिग बॉस ओटीटी 2 बीते साल 2023 की 17 जून को शुरू हुआ था और इसके 59 एपिसोड हुए थे, यह 57 दिनों तक चला था.

ये भी पढ़ें :

'Just Looking Like A Wow..' फेम जसमीन कौर की होगी बिग बॉस OTT 3 में एंट्री, पढ़ें पूरी खबर - Jasmeen Kaur

WATCH : अनिल-फराह ने किया 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को हाईजैक, अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर किसकी टिकी नजर - The Great Indian Kapil Show Promo


अभिषेक बच्चन के आते ही 'हाउसफुल 5' से हुई अनिल कपूर की छुट्टी, अब इस 'एनिमल' स्टार की होगी एंट्री! - Anil Kapoor


हैदराबाद : मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का डिजिटल फॉर्म बिग बॉस ओटीटी 3 का आज 31 मई को पहला प्रोमो आ गया है. बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रोमो से खुलासा हो गया है कि इसे सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे. आज 31 मई की दोपहर जियो सिनेमा ने बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रोमो शेयर अपना नया होस्ट सामने ला दिया है. बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 करण जौहर, बिग बॉस ओटीटी 2 सलमान खान और बिग बॉस ओटीटी 3 अनिल कपूर होस्ट करने जा रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी 3 जून में शुरू होने जा रहा है. बिग बॉस ओटीटी 3 का देखें नया प्रोमो.

बिग बॉस ओटीटी 3 में अनिल कपूर की 'झक्कास' एंट्री

बिग बॉस ओटीटी 3 के प्रोमो की शुरुआत बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेंस्टेंट्स की लड़ाई के साथ शुरू होता है और इसके बाद अनिल कपूर प्रोमो में सूट-बूट में 'झक्कास' एंट्री लेते हुए सीटी बजाकर बोलते हैं, कुर्सी मंगा रे... इतने में पीछे से आवाज आती है. 'सर झक्कास'. इस पर अनिल कपूर बोलते हैं, 'ऐ बहुत हो गया रे झक्कास, करते हैं ना कुछ और खास. इसी के साथ अनिल कपूर होस्ट की कुर्सी पर बैठे पैर-पैर रख अपना स्वैग दिखाते हैं.

कब स्ट्रीम होगा बिग बॉस ओटीटी 3?

बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रोमो खत्म होते ही पीछे से आवाज आती है. बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 इस जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने जा रहा है. बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत 8 अगस्त 2021 से हुई थी और इसके 102 एपिसोड आए थे. बिग बॉस ओटीटी का ओपनिंग सीजन करण जौहर ने होस्ट किया था और इसकी विनर टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल बनी थीं. वहीं, बिग बॉस ओटीटी 2 को सलमान खान ने अपने हाथ में लिया, जिसमें सोशल मीडिया स्टार और पॉपुलर विवादित यूट्यूबर 'सिस्टम' उर्फ एल्विश यादव ने बाजी मारी थी. बिग बॉस ओटीटी 2 बीते साल 2023 की 17 जून को शुरू हुआ था और इसके 59 एपिसोड हुए थे, यह 57 दिनों तक चला था.

ये भी पढ़ें :

'Just Looking Like A Wow..' फेम जसमीन कौर की होगी बिग बॉस OTT 3 में एंट्री, पढ़ें पूरी खबर - Jasmeen Kaur

WATCH : अनिल-फराह ने किया 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को हाईजैक, अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर किसकी टिकी नजर - The Great Indian Kapil Show Promo


अभिषेक बच्चन के आते ही 'हाउसफुल 5' से हुई अनिल कपूर की छुट्टी, अब इस 'एनिमल' स्टार की होगी एंट्री! - Anil Kapoor


Last Updated : May 31, 2024, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.