मुंबई: बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन का आगाज 21 जून को होने जा रहा है. जिसके पहले मेकर्स ने बिग बॉस हाउस की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. ये वीडियो जियो सिनेमा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. जिसमें बिग बॉस हाउस का पूरा टूर करवाया गया है. शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन लिखा, 'सज चुका है बिग बॉस का घर, क्या आप हैं तैयार. बिग बॉस ओटीटी 3 की स्ट्रीमिंग स्पेशल रूप से जियो सिनेमा प्रीमियम पर कल रात 9 बजे से शुरू हो रही है'.
यहां है फाइनल कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर जियो सिनेमा पर बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हम यहां बताने जा रहे हैं शो के फाइनल 13 कंटेस्टेंटे्स के नाम. इस सीजन में टीवी एक्टर्स, इंफ्लुएंसर्स, न्यूज मेकर्स, सिंगर्स और स्पोर्ट्स हस्तियां शामिल होने जा रही है. कंटेस्टेंट्स पहले ही घर में एंट्री कर चुके हैं. पूरे सीजन में और भी कई कंटेस्टेंट आने की उम्मीद है.
शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स
1. सई केतन राव
2. पॉलमी पोलो
3. सना सुल्ताना
4. सना मकबूल
5. शिवानी कुमारी
6. विशाल पांडे
7. चंद्रिका गेरा दीक्षित
8. नेजी
9. नीरज गोयत
10. दीपिक चौरसिया
11. चेष्टा भगत
12. निखिल मेहता
13. अरमान मलिक
बिग बॉस ओटीटी 3 जियो सिनेमा पर 21 जून से स्ट्रीम होने जा रहा है. जिसे इस बार अनिल कपूर होस्ट करेंगे. वहीं देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बिग बॉस हाउस में क्या धमाल होता है.