ETV Bharat / entertainment

WATCH: बिग बॉस ओटीटी 3 में पोलोमी दास-विशाल पांडे के बीच तीखी बहस, रैपर नैजी और सना सुल्तान ने बांधा समा - Bigg Boss OTT 3 - BIGG BOSS OTT 3

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 आगाज हो गया है. शो में पोलोमी दास और विशाल पांडे के बीच तीखी बहस हुई है. वहीं, दूसरी ओर बीबी हाउस रैपर नैजी की उर्दू और सना सुल्तान की शायरी ने अलग समा बांध दिया है.

Bigg Boss OTT 3
बिग बॉस ओटीटी 3 (Canva)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 23, 2024, 9:47 AM IST

मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 3 का हाल ही में 21 जून को ग्रैंड प्रीमियर हुआ. तब से ही फैंस एपिसोड का हर पल का आनंद ले रहे हैं. प्रीमियर के बाद से पहला एपिसोड काफी ड्रामा और विवादों से भरा रहा. कुछ ऐसे पल जिसने सभी का ध्यान खींचा, वह था पोलोमी दास और विशाल पांडे के बीच तीखी बहस और रैपर नैजी और सना सुल्तान का समा बांधना.

बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड में, पोलोमी दास और विशाल पांडे के बीच तीखी नोकझोंक हुई पोलोमी ने कहा, 'आप यहां ऐसे नहीं रह सकते जैसे यह आपका घर है, कुछ तौर-तरीके अपनाएं.' दोनों घरवालों के बीच टकराव बढ़ता गया.

ऐसा तब हुआ जब पोलोमी ने विशाल से कहा कि वह आधा खाया हुआ खाना फ्रिज में न रखे और बर्तन साफ ​​करे. विशाल इस बात से नाखुश हो जाते है. वह कहते कि जब उसका मन करेगा तब वह बर्तन साफ ​​कर देगे. पोलोमी ने कहा, ' मैं ये इसलिए कह रही हूं क्योंकि मैंने खाना खाते समय आपकी प्लेट फ्रिज में देखी थी. आपको इसे ऐसे नहीं रखना चाहिए था. यह आपका घर नहीं है, कुछ तो व्यवहार करें.'

रैपर नैजी और सना सुल्तान
वहीं दूसरी ओर, रैपर नैजी और सना सुल्तान ने घर के अंदर एक रोमांटिक समा बांधा है. सना, रैपर से पूछती हैं कि क्या उन्हें उर्दूं आती है. इस पर रैपर हामी भरते है और उन्हें उर्दू में एक रैप सुनाते हैं. वहीं, सना भी उर्दू में शायरी सुनाती हैं.

पोलोमी और विशाल के बीच टकराव ने शो में ड्रामा की एक नई परत जोड़ दी है. जैसे-जैसे घर के अंदर समय बीत रहा है वैसे-वैसे घर में कंटेस्टेंट का नया अवतार सामने आ रहा है. यह बदलाव स्पष्ट करता है कि बिग बॉस ओटीटी के इस सीजन में ड्रामा और कंटेट की कोई कमी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: बिग बॉस ओटीटी 3 का हाल ही में 21 जून को ग्रैंड प्रीमियर हुआ. तब से ही फैंस एपिसोड का हर पल का आनंद ले रहे हैं. प्रीमियर के बाद से पहला एपिसोड काफी ड्रामा और विवादों से भरा रहा. कुछ ऐसे पल जिसने सभी का ध्यान खींचा, वह था पोलोमी दास और विशाल पांडे के बीच तीखी बहस और रैपर नैजी और सना सुल्तान का समा बांधना.

बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड में, पोलोमी दास और विशाल पांडे के बीच तीखी नोकझोंक हुई पोलोमी ने कहा, 'आप यहां ऐसे नहीं रह सकते जैसे यह आपका घर है, कुछ तौर-तरीके अपनाएं.' दोनों घरवालों के बीच टकराव बढ़ता गया.

ऐसा तब हुआ जब पोलोमी ने विशाल से कहा कि वह आधा खाया हुआ खाना फ्रिज में न रखे और बर्तन साफ ​​करे. विशाल इस बात से नाखुश हो जाते है. वह कहते कि जब उसका मन करेगा तब वह बर्तन साफ ​​कर देगे. पोलोमी ने कहा, ' मैं ये इसलिए कह रही हूं क्योंकि मैंने खाना खाते समय आपकी प्लेट फ्रिज में देखी थी. आपको इसे ऐसे नहीं रखना चाहिए था. यह आपका घर नहीं है, कुछ तो व्यवहार करें.'

रैपर नैजी और सना सुल्तान
वहीं दूसरी ओर, रैपर नैजी और सना सुल्तान ने घर के अंदर एक रोमांटिक समा बांधा है. सना, रैपर से पूछती हैं कि क्या उन्हें उर्दूं आती है. इस पर रैपर हामी भरते है और उन्हें उर्दू में एक रैप सुनाते हैं. वहीं, सना भी उर्दू में शायरी सुनाती हैं.

पोलोमी और विशाल के बीच टकराव ने शो में ड्रामा की एक नई परत जोड़ दी है. जैसे-जैसे घर के अंदर समय बीत रहा है वैसे-वैसे घर में कंटेस्टेंट का नया अवतार सामने आ रहा है. यह बदलाव स्पष्ट करता है कि बिग बॉस ओटीटी के इस सीजन में ड्रामा और कंटेट की कोई कमी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.